राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से इस साल की शुरुआत में मिले निर्देशों के बाद अमेरिका ने पाकिस्तान को दी जाने वाली 1.66 अरब डॉलर की सुरक्षा सहायता रोक दी है.
रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता कर्नल रॉब मैनिंग ने मंगलवार को ईमेल के जरिए भेजे गए सवालों के जवाब में कहा, ‘पाकिस्तान को दी जाने वाली 1.66 अरब डॉलर की सुरक्षा सहायता रोक दी गई है.’ इस संबंध में और कोई जानकारी नहीं दी गई.
ओबामा प्रशासन में अफगानिस्तान, पाकिस्तान और मध्य एशिया के लिए उप सहायक रक्षा मंत्री के रूप में काम कर चुके डेविड सिडनी का कहना है कि पाकिस्तान को दी जाने वाली सैन्य सहायता को इस साल जनवरी से रोका जाना अमेरिका की हताशा का संकेत है.
उन्होंने कहा, ‘लेकिन अभी तक पाकिस्तान ने अमेरिका की मुख्य चिंताओं के निराकरण के लिए कोई कदम नहीं उठाया है... मुख्य चिंता यह है कि पाकिस्तान अपने पड़ोसियों के खिलाफ हिंसा का प्रयोग करने वाले समूहों को बर्दाश्त करता है और उन्हें अक्सर बढ़ावा देता है.’
उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा, ‘पाकिस्तान के नेताओं ने सहयोग का वादा किया था, लेकिन बातों से अलग कोई गंभीर सहयोग नहीं किया है, इसलिए राष्ट्रपति ट्रंप और ज्यादातर अमेरिकी निराश हैं.’
इधर बीच ट्रंप लगातार पाकिस्तान की आलोचना में लगे हुए हैं. उन्होंने अभी सोमवार को ही पाकिस्तान की ओसामा बिन लादेन को लेकर आलोचना की थी. उन्होंने कहा था कि 'अलकायदा का सरगना पाकिस्तान में छिपा था और बेवकूफों ने इस बारे में कभी नहीं बताया.'
ट्रंप ने ये बात एक ट्वीट के जरिए कही. उन्होंने लिखा 'हमें ओसामा को पहले ही पकड़ लेना चाहिए था. वर्ल्ड ट्रेड सेंटर पर हमले के पहले मैंने इसका ज़िक्र अपनी किताब में किया था. हमने पाकिस्तान को अरबों डॉलर दिए, लेकिन उन्होंने हमें कभी नहीं बताया कि ओसामा उनके देश में रह रहा है. बेवकूफ!'
ट्रंप प्रशासन लगातार पाकिस्तान पर इस बात को लेकर हमलावर रहा है कि पाकिस्तान अरबों की सुरक्षा सहायता राशि लेने के बाद भी आतंकवाद के खिलाफ नहीं लड़ रहा.
(एजेंसी से इनपुट के साथ)
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.