डोनाल्ड ट्रंप की एक नहीं कई खास बातें हैं. उनके इन्हीं खास बातों में एक बात जो सबसे खास है वो हैं उनके टाइपोस. टाइपो यानी मिस्टेक. मिस्टेक यानी गलतियां.
सबब ये है कि ट्रंप जब भी कुछ ट्वीट करते हैं, तो ट्रॉलर्स उन्हें ट्रॉल करने के लिए सबसे पहले ट्वीट में लिखे सभी शब्दों की स्पेलिंग चेक करने लगते हैं. ट्रोलर्स को सफलता भी मिल जाती है, वो इन्हें जमकर ट्रोल भी कर देते हैं पर ट्रंप अपनी आदत से बाज नहीं आते. अब इसमें सीधे-सीधे ट्रंप को दोष देना भी ठीक नहीं क्योंकि टाइपो करने वाला तो उनकी सोशल मीडिया टीम का कोई शख्स ही रहा होगा. खुद ट्रंप तो नहीं. पर क्या कर सकते हैं, दुनिया की नजर में तो ये विश्व के सबसे शक्तिशाली देश के राष्ट्रपति का ट्विटर हैंडल है, जिसमें Border की स्पेलिंग को Boarder लिखा जाना स्वीकार्य नहीं किया जा सकता.
ट्रंप के टाइपो मिस्टेक का सिलसिला यहीं नहीं खत्म होता
अभी कुछ दिनों पूर्व ही ट्रंप के ट्विटर हैंडल पर लिखा गया, 'ट्रंप अमेरिका की बॉर्डर सुरक्षा बढ़ाना चाहते हैं.' इस ट्वीट में Border को Boarder लिखा गया था. बाद में ट्रोलर्स द्वारा ध्यान दिलाने पर इसे सुधारा गया.
हाल के एक ट्वीट में, जहां ट्रंप ने कैलिफोर्निया के जंगल में लगे आग के लिए फंडिंग में कटौती करने की धमकी दी थी, उन्होंने Forest की जगह Forrest लिख दिया था. इसके बाद ट्रोलर्स ने सोशल मीडिया पर ट्रंप को यह कहते हुए ट्रोल कर दिया कि माना जा सकता है एक बार गलती हो गई हो, लेकिन दो-दो बार वही गलती. एक ट्रोलर ने ट्वीट करते हुए लिखा ट्रंप को ये क्यों लगा कि फोन में ऑटोकरेक्ट होने की वजह से 'Forest' की जगह 'Forrest'लिख दिया.
first time: typo second time: thinks it is spelled “forrest” pic.twitter.com/LHMIU72TrT
— Michael Tisserand (@m_tisserand) January 9, 2019
हालंकि बाद में ट्रंप ने अपनी गलती को सुधारते हुए एक नया ट्वीट किया.
Billions of dollars are sent to the State of California for Forest fires that, with proper Forest Management, would never happen. Unless they get their act together, which is unlikely, I have ordered FEMA to send no more money. It is a disgraceful situation in lives & money!
— Donald J. Trump (@realDonaldTrump) January 9, 2019
लेकिन ट्रोल्स कहां रुकने वाले थे.
Forest = A large tract of land covered with trees and underbrush; woodland.
Forrest = A name preceding Gump.https://t.co/k3F9ZzjmyG— Dictionary.com (@Dictionarycom) January 9, 2019
It’s not fair to call him #ForrestTrump.
Forrest Gump actually went to Vietnam.— Crutnacker (@Crutnacker) January 9, 2019
live look at the department of forrest management pic.twitter.com/dskRE3pGDX
— m i t h (@ManInTheHoody) January 9, 2019
हालंकि बाद में ट्रंप ने अपनी गलती को सुधारते हुए एक नया ट्वीट किया. ट्रंप के टाइपो मिस्टेक का सिलसिला यहीं नहीं खत्म होता. अपने एक और ट्वीट में ट्रंप ने 'Smoking Gun' को 'Smocking Gun' लिख दिया था.
“Democrats can’t find a Smocking Gun tying the Trump campaign to Russia after James Comey’s testimony. No Smocking Gun...No Collusion.” @FoxNews That’s because there was NO COLLUSION. So now the Dems go to a simple private transaction, wrongly call it a campaign contribution,...
— Donald J. Trump (@realDonaldTrump) December 10, 2018
वहीं 'Off scot-free' की जगह 'offs scot-free' लिख दिया गया.
....his wife and father-in-law (who has the money?) off Scott Free. He lied for this outcome and should, in my opinion, serve a full and complete sentence.
— Donald J. Trump (@realDonaldTrump) December 3, 2018
अब ये बताइए 'counsel' को 'councel','honoured' को 'honered' कौन लिखता है?
It’s ‘counsel’, Biff. The word is ‘counsel’.
I was trying to comprehend how in the world a man, even as moronic as you, can misspell a word he probably reads fifty times a day. But then it dawned on me, you probably only HEAR the word.You don’t read shit.
And we all know it. https://t.co/7zZGZRZtkF
— Chris Evans (@ChrisEvans) August 20, 2018
Saving this for postority. pic.twitter.com/wmnanHjPWF
— Dave Itzkoff (@ditzkoff) January 21, 2017
जवाब है- ट्रंप. ट्रंप ये गलतियां लगातार करते हैं. फिर ट्रोलर्स के ट्रोल करने के बाद अपनी गलती सुधारते हैं.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.