अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इस साल मई तक उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग उन से मिलने पर हामी भर दी है. दक्षिण कोरिया ने इसकी पुष्टि की है. वहीं व्हाइट हाउस का कहना है कि दोनों नेताओं की मुलाकात होनी है लेकिन ‘वक्त और जगह तय होना बाकी है.’
North Korea’s Kim Jong Un has asked US President Donald Trump for talks, an invitation delivered by South Korea’s national security adviser, according to U.S. officials. : Washington Post
— ANI (@ANI) March 9, 2018
दक्षिण कोरिया के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार चुंग इउई- योंग ने इसकी घोषणा की. अपने बयान में चुंग ने कहा कि उत्तर कोरियाई नेता ने ‘जितनी जल्दी हो सके, राष्ट्रपति ट्रंप से मिलने की इच्छा जताई है.’ चुंग ने उत्तर कोरिया के नरम पड़ते रुख का श्रेय ट्रंप की दबाव की नीति को दिया.
एटमी टेस्ट नहीं करेगा उत्तर कोरिया
चुंग ने कहा, ‘किम ने कहा है कि उत्तर कोरिया भविष्य में किसी एटमी या मिसाइल टेस्ट से परहेज करेगा. वह समझते हैं कि दक्षिण कोरिया और अमेरिका के बीच होने वाले संयुक्त सैन्याभ्यास जारी रहने चाहिए. उन्होंने जितनी जल्दी संभव हो, राष्ट्रपति ट्रंप से मिलने की इच्छा जताई है.’
#WATCH: South Korea's National Security Adviser Chung Eui-yong (C) outside White House, announcing that North Korea's Kim Jong Un had offered to meet US President Trump. President Donald Trump has said that he will meet with North Korea's Kim Jong Un by May. pic.twitter.com/dcufdWyYZ8
— ANI (@ANI) March 9, 2018
चुंग की मानें तो राष्ट्रपति ट्रंप ने बातचीत की तारीफ की है और कहा कि वह मई तक किम जोंग- उन से मिलकर एटमी समस्या का समाधान निकालेंगे. अमेरिका, जापान और दुनिया के अन्य देशों के साथ मिलकर दक्षिण कोरिया एटमी खतरों से हमेशा के लिए निपटना चाहता है. ट्रंप के साथ दक्षिण कोरिया ने एटमी खतरों के शांतिपूर्ण हल के लिए कूटनीतिक प्रयास जारी रखा है.
मिलेंगे लेकिन कब, अभी तय नहीं
चुंग की इस घोषणा पर व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव सारा सैंडर्स ने कहा, ‘राष्ट्रपति ट्रंप दक्षिण कोरियाई राष्ट्रपति मून जे-इन के प्रयासों की तारीफ करते हैं. वह किम जोंग-उन से मिलने का न्योता मंजूर करेंगे. इसके लिए वक्त और स्थान अभी तय होना है.’
सारा ने कहा, ‘हम उत्तर कोरिया के एटमी नि:शस्त्रीकरण को लेकर खुश हैं. इसबीच, सभी प्रतिबंध और दबाव जारी रहने चाहिए.’ एक आला अधिकारी की मानें तो राष्ट्रपति ट्रंप और कोरियाई नेता किम की अगले कुछ महीनों में मुलाकात हो सकती है.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.