अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अंतरराष्ट्रीय सीमा (इंटरनेशनल बॉर्डर) पर दीवार बनाने के लिए 5 अरब डॉलर की मांग को लेकर अपने रुख में भले ही नरमी ले आए हों लेकिन अभी तक संघीय सरकार के कुछ विभागों में कामकाज पूरी तरह ठप होने की आशंका बनी हुई है.
ट्रंप ने धमकी दी थी कि सीमा पर दीवार बनाने के लिए उन्हें 5 अरब डॉलर की राशि चाहिए और यदि ऐसा नहीं हुआ तो वो सरकारी कामकाज को पूरी तरह ठप हो जाने देंगे.
The Democrats, are saying loud and clear that they do not want to build a Concrete Wall - but we are not building a Concrete Wall, we are building artistically designed steel slats, so that you can easily see through it....
— Donald J. Trump (@realDonaldTrump) December 19, 2018
....It will be beautiful and, at the same time, give our Country the security that our citizens deserve. It will go up fast and save us BILLIONS of dollars a month once completed!
— Donald J. Trump (@realDonaldTrump) December 19, 2018
लेकिन मंगलवार को ट्रंप के रुख में कुछ नरमी दिखी. वाइट हाउस का कहना है कि वो कामकाज ठप नहीं करना चाहते हैं और दीवार बनाने के लिए धन जुटाने के अन्य विकल्प तलाश रहे हैं. वो संसद/कांग्रेस को इस बात के लिए मनाने का प्रयास करेंगे कि वो किसी मद में बची हुई 1 अरब डॉलर की राशि ट्रंप की आव्रजन नीति (इमीग्रेशन पॉलिसी) के लिए आवंटित कर दे.
वाइट हाउस की प्रवक्ता सारा सैंडर्स ने कहा, ‘राष्ट्रपति ने अपने सभी कैबिनेट मंत्रियों से कहा है कि वो धन का स्रोत तलाश करें जिसका उपयोग हमारी सीमाओं की सुरक्षा के लिए किया जा सकता है.’
.@PressSec: President @realDonaldTrump will not back down until he can ensure the people of this country are protected. pic.twitter.com/2dUDQu1JmS
— The White House (@WhiteHouse) December 18, 2018
संसद में अल्पमत की नेता नैन्स पेलोसी और डेमोक्रेटिक पार्टी के शीर्ष सीनेटर चक स्कमर ने इस प्रस्ताव को सिरे से खारिज करते हुए कहा कि प्रस्तावित विधयेक में सीमा सुरक्षा के लिए शामिल 1.6 अरब डॉलर की राशि पर्याप्त है. बता दें कि 3 जनवरी से सीनेट में डेमोक्रेटिक पार्टी को बहुमत मिलने के बाद पेलोसी का सदन की अध्यक्ष बनना तय है.
1 अरब डॉलर राशि देने के ट्रंप के प्रस्ताव को नहीं कर सकते स्वीकार
पेलोसी ने संवाददाताओं से कहा, ‘स्कमर और मैंने कहा कि हम बेहद खराब आव्रजन नीतियों को लागू करने के लिए 1 अरब डॉलर की राशि देने के उनके प्रस्ताव को स्वीकार नहीं कर सकते हैं. यह नहीं होगा.’
दोनों दलों के बीच जारी इस गतिरोध के बीच संघ सरकार के लिए काम करने वाले सभी कर्मचारी इस आशंका में हैं कि कहीं उन्हें क्रिसमस से एक हफ्ते पहले बिना सैलरी के घर न जाना पड़ जाए.
ट्रंप का कहना है कि इस संबंध में कोई समझौता होगा या नहीं, इस पर टिप्पणी करना अभी जल्दबाजी होगी.
व्हाइट हाउस ने कहा, ‘हम देखते हैं कि क्या होगा. हमें सीमा सुरक्षा चाहिए.’
यदि दोनों दलों के बीच गतिरोध जारी रहा तो शुक्रवार से संघीय सरकार के कुछ विभागों में कामकाज ठप हो जाएगा. हालांकि 75 प्रतिशत सरकारी विभाग काम करते रहेंगे क्योंकि उनके लिए सितंबर 2019 तक धन का प्रावधान बजट में ही कर दिया गया था.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.