live
S M L

वाइट हाउस में ट्रंप ने मनाई दिवाली, बोले- PM मोदी का करता हूं बहुत सम्मान

वाइट हाउस में दिवाली जश्न के दौरान ट्रंप ने अमेरिका में भारत के राजदूत नवतेज सिंह सरना से कहा, ‘मैं जल्द उनसे बातचीत करूंगा. शुक्रिया’

Updated On: Nov 14, 2018 01:37 PM IST

FP Staff

0
वाइट हाउस में ट्रंप ने मनाई दिवाली, बोले- PM मोदी का करता हूं बहुत सम्मान

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि वो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बहुत सम्मान करते हैं और जल्द ही उनसे बातचीत करेंगे. ट्रंप और मोदी 30 नवंबर और 1 दिसंबर को अर्जेंटीना में जी-20 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे, जहां इन दोनों के बीच बैठक होने की संभावना है.

वाइट हाउस ने हालांकि इस संबंध में अब तक कोई घोषणा नहीं की है.

मंगलवार को ट्रंप ने वाइट हाउस में दिवाली के जश्न के दौरान अमेरिका में भारत के राजदूत नवतेज सिंह सरना से कहा, ‘मैं जल्द उनसे (नरेंद्र मोदी) बातचीत करूंगा. शुक्रिया.’

सरना ने ट्रंप की बातों का जवाब देते हुए कहा, ‘वो भी आपसे मिलना चाहते हैं.’

वाइट हाउस के दिवाली के जश्न में विशेष रूप से आमंत्रित सरना से ट्रंप ने कहा कि उन्हें भारत से लगाव है. अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा, ‘हमें आपका देश पसंद है. जैसा कि आप जानते हैं प्रधानमंत्री मोदी के लिए मेरे मन में बेहद सम्मान है. कृपया मेरी तरफ से उन्हें हार्दिक शुभकामनाएं दीजिए.’

बता दें कि ट्रंप और मोदी के बीच काफी अच्छी दोस्ती है. ट्रंप ने राष्ट्रपति चुनाव के लिए प्रचार के दौरान देश में (भारत में) आर्थिक और नौकरशाही में सुधारों के लिए मोदी की प्रशंसा भी की थी.

अमेरिकी राष्ट्रपति ने पिछले साल जून में व्हाइट हाउस में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मेजबानी की थी.

भारत ने डोनाल्ड ट्रंप को 2019 के गणतंत्र दिवस (26 जनवरी) पर राजकीय अतिथि के रूप में न्योता दिया था मगर उन्होंने अपनी राजनीतिक व्यस्तताओं का हवाला देकर आने में असमर्थता जताई थी.

(भाषा से इनपुट)

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi