live
S M L

मोटरसाइकिल पर भारत से कम करवाई थी इंपोर्ट ड्यूटी, अब अमेरिकन व्हिस्की पर है ट्रंप की नजर

ट्रंप ने भारत की ओर से अमेरिकी शराब पर लगाए जाने वाले हाई ड्यूटी पर नाराजगी जताई है

Updated On: Jan 25, 2019 01:36 PM IST

FP Staff

0
मोटरसाइकिल पर भारत से कम करवाई थी इंपोर्ट ड्यूटी, अब अमेरिकन व्हिस्की पर है ट्रंप की नजर

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अमेरिकी व्हिस्की पर भारत की ओर से लगाए जा रहे टैरिफ पर नाखुशी जताई है. उन्होंने भारत की ओर से मोटरसाइकिल पर घटाए गए टैरिफ को अच्छी डील बताते हुए कहा कि अमेरिकन व्हिस्की पर भारत बहुत ज्यादा टैक्स ले रहा है. ट्रंप ने कहा कि हार्ले-डेविडसन मोटरसाइकिल पर इंपोर्ट ड्यूटी को आधा करके उन्होंने भारत के साथ ‘एक उचित समझौता’ किया है, लेकिन अमेरिकी व्हिस्की पर लगने वाले ‘हाई टैरिफ’ से वह अब भी नाखुश हैं.

ट्रंप ने हार्ले-डेविडसन के इंपोर्ट पर भारत की ओर से लगाए जाने वाले ऊंचे इंपोर्ट ड्यूटी को ‘अनुचित’ बताया था. उन्होंने अमेरिका आयात की जाने वाली भारतीय मोटरसाइकिल पर शुल्क बढ़ाने की धमकी दी थी जिसके बाद पिछले साल फरवरी में भारत ने अमेरिका से आयात की जाने वाली हार्ले-डेविडसन मोटरसाइकिल पर इंपोर्ट ड्यूटी को 50 प्रतिशत कर दिया था.

गुरुवार को पारस्परिक व्यापार अधिनियम पर वाइट हाउस में आयोजित एक कार्यक्रम में ट्रंप ने एक ग्रीन बोर्ड पर विभिन्न देशों के साथ किए जाने वाले व्यापार में गैर-पारस्परिक शुल्कों का उदाहरण पेश किया.

ट्रंप ने कहा, ‘मोटरसाइकिल के उदाहरण को ही देखें, भारत में इस पर आयात शुल्क 100 प्रतिशत था. मात्र दो मिनट की बातचीत में मैंने उनसे इसे 50 प्रतिशत करवा लिया. यह अभी भी 50 प्रतिशत है जबकि अमेरिका में आयात की जाने वाली मोटरसाइकिल पर मात्र 2.4 प्रतिशत शुल्क लगता है. लेकिन फिर भी यह एक उचित समझौता है.’

हालांकि ट्रंप ने भारत की ओर से अमेरिकी शराब पर लगाए जाने वाले हाई ड्यूटी पर नाराजगी जताई.

उन्होंने कहा, ‘भारत में बहुत ऊंची ड्यूटी है. वे बहुत ज्यादा टैरिफ लगाते हें. आप व्हिस्की को ही देख लें, भारत उस पर 150 प्रतिशत शुल्क लगाता है और हमें कुछ नहीं मिलता.’

वाइट हाउस में सांसदों के साथ बातचीत के दौरान ट्रंप ने कहा कि पारस्परिक व्यापार अधिनियम (Reciprocal Trade Act) अमेरिकी कामकाजियों को अन्य देशों के साथ एक समान और उचित स्तर पर व्यापार करने की सुविधा देगा.

(एजेंसी के इनुपट के साथ)

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi