live
S M L

बेहतर ढंग से सीरिया पर किया गया हमला, मिशन पूरा: ट्रंप

अमेरिकी राष्ट्रपति ने दावा किया कि संयुक्त अभियान का मकसद रासायनिक हथियारों के उत्पादन, इसे फैलाने और इसके प्रयोग के खिलाफ ‘कड़ा निवारक’ पैदा करना था

Updated On: Apr 14, 2018 07:59 PM IST

Bhasha

0
बेहतर ढंग से सीरिया पर किया गया हमला, मिशन पूरा: ट्रंप

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शनिवार को अमेरिका, ब्रिटेन और फ्रांस द्वारा सीरियाई शासन के खिलाफ ‘बेहतर ढंग से’ किए गए हमलों की प्रशंसा की और घोषणा की, ‘मिशन पूरा हो गया है.’

अमेरिकी राष्ट्रपति ने दावा किया कि संयुक्त अभियान का मकसद रासायनिक हथियारों के उत्पादन, इसे फैलाने और इसके प्रयोग के खिलाफ ‘कड़ा निवारक’ पैदा करना था.

हमले के बाद पहली प्रतिक्रिया में ट्रंप ने ट्वीट किया, ‘कल रात बेहतर ढंग से हमला किया गया. फ्रांस और ब्रिटेन को उनकी बुद्धिमत्ता और उनकी शानदार सेना की शक्ति को धन्यवाद.’

उन्होंने कहा , ‘परिणाम इससे बेहतर नहीं हो सकते थे. मिशन पूरा हुआ. ’

कांग्रेस सदस्य वर्न बुकानैन ने कहा कि सीरिया पर अमेरिका, ब्रिटेन और फ्रांस के बलों द्वारा हमला अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रतिबंधित रसायनिक हथियारों के असद द्वारा प्रयोग पर नपी तुली प्रतिक्रिया है.

उन्होंने कहा कि संघर्ष में अपनी भूमिका नहीं बढ़ाना या रूसी सैन्य कार्रवाई को नहीं उकसाना महत्वपूर्ण है.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi