अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और नॉर्थ कोरिया के लीडर किम जोंग उन के बीच दूसरे दौर की मुलाकात खत्म हो गई है. द्विपक्षीय बैठक के बाद ट्रंप ने कहा, 'लोगों की उम्मीदों से भी अच्छी रही यह मुलाकात.'
बैठक के बाद ट्रंप और किम जोंग लंच के लिए गए. दोनों ने साथ में लंच किया.
Better than anyone would have ever expected: US President Donald Trump after his meeting with North Korean leader Kim Jong Un #SingaporeSummit pic.twitter.com/N12pHUfUOI
— ANI (@ANI) June 12, 2018
इससे पहले मंगलवार सुबह अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और नॉर्थ कोरिया के सर्वोच्च लीडर किम जोंग उन के बीच ऐतिहासिक मुलाकात हुई है. दोनों के बीच यह मुलाकात सिंगापुर के कैपेला होटल में हुई.
सुबह 6 बजकर 35 मिनट (भारतीय समय के अनुसार) पर ट्रंप और कोरियाई नेता किम जोंग एक-दूसरे से मिले. दोनों ने गर्मजोशी से हाथ मिलाकर एक-दूसरे का अभिवादन किया. हाथ मिलाने के बाद दोनों नेता होटल के अंदर चले गए. इसके बाद द्विपक्षीय संबंधों को सामान्य बनाने और कोरियाई प्रायद्वीप में पूर्ण परमाणु निरस्त्रीकरण (डिसआर्मामेंट) के उद्देश्य से दोनों नेताओं के बीच ऐतिहासिक शिखर वार्ता की शुरुआत हुई.
#TrumpKim summary:
- @realDonaldTrump meets Kim Jong-un in Singapore - Denuclearisation is on the table - And so is a possible peace declaration for both KoreasLive https://t.co/0lycZ550bf pic.twitter.com/48YQf5Io3k
— BBC News (World) (@BBCWorld) June 12, 2018
अमेरिका और नॉर्थ कोरिया के झंडे के सामने दोनों एक-दूसरे की तरफ आगे बढ़े और मजबूती से एक-दूसरे का हाथ थाम लिया. पूरी दुनिया की निगाह ट्रंप और किम जोंग के बीच हो रही इस मुलाकात पर थी. महीनों की लंबी कूटनीतिक खींचतान और बातचीत के बाद दोनों नेताओं के बीच यह पहली मुलाकात है.
Watch as President Trump and North Korean leader Kim Jong Un meet with staff https://t.co/cM1bMhhkzU https://t.co/wu28qaWoRS
— CNN Politics (@CNNPolitics) June 12, 2018
राष्ट्रपति ट्रंप ने उम्मीद जताई कि यह शिखर वार्ता ‘जबर्दस्त कामयाबी’ वाली होगी. नॉर्थ कोरियाई नेता के बगल में बैठकर ट्रंप ने कहा, ‘आगे हमारे रिश्ते बेहद शानदार होंगे.’ ट्रंप से जब यह पूछा गया कि शुरुआत में कैसा महसूस हुआ तो उन्होंने कहा, ‘वास्तव में बहुत अच्छा महसूस कर रहा हूं, हम बेहद अच्छी चर्चा करने वाले हैं और हमारे रिश्ते शानदार होंगे, इसमें मुझे कोई संदेह नहीं है.’
वहीं नॉर्थ कोरिया के तानाशाह ने कहा कि इस बैठक की राह में कई ‘रोड़े’ थे. उन्होंने अनुवादक (ट्रांसलेटर) के जरिए वहां जुटी दुनिया भर की मीडिया को बताया, ‘हमने उन बाधाओं को पार किया और आज हम यहां हैं.’
We overcame all kinds of skepticism and speculations about this summit & I believe that this is good for the peace: Kim Jong Un, North Korean Leader at #SingaporeSummit (File Pic) pic.twitter.com/1vZ5fBVDK2
— ANI (@ANI) June 12, 2018
किम जोंग के इस बयान पर ट्रंप ने कहा, ‘आपका बहुत शुक्रिया.’
स्थानीय समय के अनुसार सुबह 9 बजकर 6 मिनट पर ट्रंप और किम जोंग कमरे में गए जहां उन्होंने 48 मिनट तक अकेले में मुलाकात की. इस दौरान अनुवादक ट्रंप के बगल में बैठा था.
US President Donald Trump and North Korean leader Kim Jong Un go into a second meeting joined by key aides, after 48-minute one-on-one talks with only their interpreters: AFP news agency
— ANI (@ANI) June 12, 2018
द्विपक्षीय वार्ता के एजेंडे में नॉर्थ कोरिया की परमाणु क्षमताएं हैं. अमेरिका को उम्मीद है कि वह आर्थिक सहायता के बदले नॉर्थ कोरिया को इन्हें छोड़ने के लिये राजी कर लेगा.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.