अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग उन के बीच सिंगापुर में ऐतिहासिक शिखर वार्ता हुई. दोनों नेताओं के बीच करीब 48 मिनट की इस बैठक का मकसद दोनों देशों के बीच संबंधों को सामान्य बनाना और कोरियाई प्रायद्वीप में पूर्ण परमाणु निरस्त्रीकरण था.
ट्रंप और किम के बीच यह मुलाकात सिंगापुर के लोकप्रिय जगह सेंटोसा के एक होटल में हुई. दोनों नेताओं ने शिखर वार्ता की शुरुआत होटल में मीडियाकर्मियों के सामने गर्मजोशी से हाथ मिलाकर की.
ट्रंप-किम के बीच हुई ऐतिहासिक मुलाकात के बाद ट्रंप ने बैठक को 'बहुत-बहुत अच्छा' बताया. ट्रंप ने इस ऐतिहासिक वार्ता के बाद कहा 'हमारे बीच बहुत अच्छे संबंध है.'
राष्ट्रपति ने उम्मीद जताई थी कि यह शिखर वार्ता ‘जबरदस्त सफलता’’ वाली होगी. उत्तर कोरियाई नेता के बगल में बैठकर ट्रंप ने कहा, ‘आगे हमारे रिश्ते बेहद शानदार होंगे. वास्तव में बहुत अच्छा महसूस कर रहा हूं, हम बेहद अच्छी चर्चा करने वाले हैं और हमारे रिश्ते शानदार होंगे, इसमें मुझे कोई संदेह नहीं है.’
उत्तर कोरियाई तानाशाह ने कहा कि सिंगापुर में मंगलवार को हुई बैठक की राह में कई ‘रोड़े’ थे. उन्होंने अनुवादक के जरिए संवाददाताओं को बताया, ‘हमने उन बाधाओं को पार किया और आज हम यहां हैं.’ मौजूदा अमेरिकी राष्ट्रपति और एक उत्तर कोरियाई नेता के बीच हो रही यह पहली शिखर वार्ता ट्रंप और किम के बीच कभी बेहद तल्ख रहे रिश्तों को भी बदलने वाली साबित होगी.
किम के साथ बैठक के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि हम एक नए इतिहास के लिए तैयार हैं. हम इतिहास का नया अध्याय लिखेंगे. अतीत कभी भी भविष्य को परिभाषित नहीं करता है.
We are prepared for the new history. We are ready to write new chapters. The past does not to have define future: US President Donald Trump after meeting North Korean leader Kim Jong Un in #Singapore. pic.twitter.com/MgiVueecxz
— ANI (@ANI) June 12, 2018
ट्रंप ने किम से मुलाकात के दिन को एक महान दिन और विश्व इतिहास के सबसे महान क्षणों में से एक कहा.
It is a great day & one of the greatest moments in the history of the world: US President Donald Trump after meeting North Korean leader Kim Jong Un in Singapore. #SingaporeSummit pic.twitter.com/M6niKz8tMr
— ANI (@ANI) June 12, 2018
ट्रंप ने कहा कि हमने आज बहुत ही व्यापक मसौदे पर दस्तखत किए हैं और मुझे लगता है कि उत्तर कोरिया पहुंचते ही किम इस पर काम करना शुरू कर देंगे.
We signed a very comprehensive document today and I think when he (Kim Jong Un) lands in North Korea he will start the process soon: US President Donald Trump in Singapore. #SingaporeSummit pic.twitter.com/ScM4iYff7f
— ANI (@ANI) June 12, 2018
ट्रंप ने कहा कि किम ने मुझे कहा कि हम कभी भी इतना आगे नहीं बढ़े थे. उन्होंने कहा कि उन्हें पहले राष्ट्रपतियों पर कभी विश्वास नहीं रहा कि चीजें सही हो सकती हैं. वो इस प्रक्रिया को मेरे साथ और आगे तक बढ़ाना चाहते हैं.
Kim told me that we have never gone so far. He said that he never had the confidence in any of the previous Presidents in getting things done. He wanted to do this, even more than me: US President Donald Trump on meeting North Korean leader Kim Jong Un. #SingaporeSummit pic.twitter.com/nrhgaHecFJ
— ANI (@ANI) June 12, 2018
ट्रंप ने कहा कि मैं किम जोंग उन को सही समय पर व्हाइट हाउस बुलाऊंगा और उन्होंने यह निमंत्रण स्वीकार कर लिया है.
I will be inviting Kim Jong Un at the appropriate time & he has accepted: US President Donald Trump in Singapore. #SingaporeSummit pic.twitter.com/mozOZmqHB7
— ANI (@ANI) June 12, 2018
ट्रंप ने कहा कि किम जोंग उन के पास अपने देश के बेहतर भविष्य के लिए यह सुनहरा मौका है. युद्ध कोई भी कर सकता है लेकिन सबसे साहसी व्यक्ति ही शांति स्थापित कर सकता है.
Kim Jong Un has the chance to seize a better future for his country. Anyone can make war but only the most courageous can make peace: US President Donald Trump in Singapore. #SingaporeSummit pic.twitter.com/xsV9W2PPjO
— ANI (@ANI) June 12, 2018
परमाणु निरस्त्रीकरण और उत्तर कोरिया पर से प्रतिबंध हटाने के बारे में ट्रंप ने कहा कि जब हम इस बात को लेकर सुनिश्चित हो जाएंगे कि न्यूक्लियर मिसाइल नष्ट कर दिए गए हैं तो प्रतिबंध अपने-आप खत्म हो जाएंगे.
The sanctions will come off when we are sure that nuclear missiles are no longer a factor. I am looking forward to take them off: US President Donald Trump in Singapore. #SingaporeSummit pic.twitter.com/9vZ4qaprSJ
— ANI (@ANI) June 12, 2018
ट्रंप ने कहा कि अमेरिका आज की वार्ता के बाद कोरियाई प्रायद्वीप में सैन्य युद्धाभ्यास बंद कर देगा.
The United States will stop holding military exercises on the Korean peninsula, after today's meeting: US President Donald Trump in Singapore. #TrumpKimSummit pic.twitter.com/raBT2izqf6
— ANI (@ANI) June 12, 2018
ट्रंप ने कहा कि यह बैठक अमेरिका और उत्तर कोरिया दोनों के अच्छी रही. सिर्फ डोनाल्ड ट्रंप से नफरत करने वाला व्यक्ति ही यह कह सकता है कि मैंने सिर्फ अपने वादे को पूरा करने के लिए यह बैठक की. हां यह सही है कि किम से मिलने का एक बड़ा वादा था लेकिन यह हमारे लिए अच्छा रहा.
I think this meeting was good for United States as it was for North Korea. Only a person who hates Donald Trump would say that I have agreed to make a big commitment. Yes, it was a big commitment to meet Kim. But, it was good for us: US President Donald Trump. #SingaporeSummit pic.twitter.com/P84EKPaIt1
— ANI (@ANI) June 12, 2018
ऐतिहासिक शिखर वार्ता से पहले अमेरिका ने ‘पूर्ण’ परमाणु निरस्त्रीकरण के बदले उत्तर कोरिया को ‘विशिष्ट’ सुरक्षा गारंटी की पेशकश की थी. अमेरिका ने इस बात पर जोर दिया है कि उसे कोरियाई प्रायद्वीप में पूर्ण परमाणु निरस्त्रीकरण से कम कुछ भी मंजूर नहीं है. उत्तर कोरिया की आधिकारिक संवाद समिति ने रविवार को कहा था कि किम वार्ता के दौरान ‘परमाणु निरस्त्रीकरण’ और ‘स्थाई शांति’ के लिए बातचीत को तैयार हैं.
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने उत्तर कोरिया के साथ हो रही ऐतिहासिक शिखर वार्ता के आलोचकों को ‘बैरी और पराजित’ करार दिया और कहा कि ‘हम ठीक हो जाएंगे.’उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग उन के साथ वार्ता से कुछ घंटों पहले ट्रंप ने ट्विटर के जरिए इसके आलोचकों पर जमकर निशाना साधा था.
सिंगापुर में वार्ता की कवरेज के लिए करीब ढाई हजार पत्रकार मौजूद थे और दुनिया के तमाम देशों की निगाह इस ऐतिहासिक शिखर वार्ता पर थी.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.