live
S M L

सीरिया पर हमला आक्रामक कृत्य, बढ़ेगा मानवीय संकट : पुतिन

पुतिन ने कहा कि इस हमले का ‘अंतरराष्ट्रीय संबंधों की पूरी व्यवस्था पर विनाशकारी प्रभाव’ पड़ेगा

Updated On: Apr 14, 2018 05:11 PM IST

Bhasha

0
सीरिया पर हमला आक्रामक कृत्य, बढ़ेगा मानवीय संकट : पुतिन

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने अमेरिका तथा उसके सहयोगियों द्वारा सीरिया पर किए गए हमले को ‘आक्रामकता वाला कृत्य’ करार देते हुए कहा कि यह सीरिया में मानवीय संकट को और बढाएगा.
क्रेमलिन द्वारा जारी बयान में रूस के नेता ने कहा कि अमेरिका, ब्रिटेन और फ्रांस द्वारा किए गए हमले को लेकर मास्को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की आपातकालीन बैठक बुला रहा है.

पुतिन ने कहा कि इस हमले का ‘अंतरराष्ट्रीय संबंधों की पूरी व्यवस्था पर विनाशकारी प्रभाव’ पड़ेगा. उन्होंने रूस के इस नजरिए को फिर से दोहराया कि सीरिया के डाउमा शहर पर कथित रसायनिक हमला जिसके कारण यह हमला हुआ, झूठा था.

पुतिन ने कहा कि डाउमा का निरीक्षण करने वाले रूस के सैन्य विशेषज्ञों को हमले का कोई सबूत नहीं मिला है. उन्होंने हमला करने से पहले अंतरराष्ट्रीय रासायनिक हथियार निगरानी संस्था के निरीक्षकों द्वारा क्षेत्र का दौरा करने तक का इंतजार नहीं करने पर अमेरिका और उसके सहयोगी देशों की आलोचना की.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi