live
S M L

इराक: रक्का में आतंकियों पर अमेरिकी हवाई हमले में 42 आम लोगों की मौत

अमेरिका द्वारा किए गए हवाई हमले में मारे गए लोगों में 19 बच्चे और 12 महिलाएं शामिल हैं

Updated On: Aug 22, 2017 04:57 PM IST

Bhasha

0
इराक: रक्का में आतंकियों पर अमेरिकी हवाई हमले में 42 आम लोगों की मौत

आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) को निशाना बनाकर अमेरिका द्वारा किए गए हवाई हमले में 42 आम नागरिकों की मौत हो गई है. ये हमला सीरिया के रक्का शहर में हुआ है.

मंगलवार को सीरियन ऑबजरवेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स ने एएफपी को यह जानकारी देते हुए बताया कि इन हमलों में मारे गए लोगों में 19 बच्चे और 12 महिलाएं शामिल हैं.

रक्का शहर पर लगातार दूसरे दिन हवाई हमले हुए हैं. आईएस के खिलाफ सीरिया में लड़ रही एसडीएफ को अमेरिकी फौजें भारी समर्थन दे रही है, जिसके चलते जिहादियों पर हवाई हमले लगातार जारी हैं.

मोसुल पर जीत के बाद अब रक्का की बारी

हाल के कुछ दिनों से संयुक्त सेना ने रक्का शहर में अपने हमलों को तेज किया है. सेना की कार्रवाई में कई लोगों की मौत हुई है. आईएस को रक्का से खदेड़ने के लिए यहां के कुर्दों के नेतृत्व वाले सीरियन डेमोक्रेटिक फोर्सेस (एसडीएफ) ने अपनी कार्रवाई को तेज कर दिया है.

मार्च, 2011 में सीरिया में शुरू हुई लड़ाई में अब तक 3,30,000 से अधिक लोग मारे जा चुके हैं. यह संघर्ष सरकार के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन से शुरू हुआ था.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi