पाकिस्तान को अमेरिका की ओर से करारा झटका लगा है. अमेरिका ने आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई के नाम पर पाकिस्तान को दी जाने वाली 35 करोड़ डॉलर की सैन्य सहायता रोक दी है.
अमेरिका के रक्षा मंत्री जिम मैटिस ने कहा कि पाकिस्तान द्वारा हक्कानी नेटवर्क के खिलाफ जरूरी कदम उठाए नहीं उठाने पर ऐसा किया जा रहा है.
पेंटागन के प्रवक्ता एडम स्टम्प ने शुक्रवार को कहा था कि ट्रंप प्रशासन पाकिस्तान को गठबंधन समर्थन फंड के तौर पर 35 करोड़ डॉलर की रकम नहीं देगा. अमेरिकी रक्षा मंत्री ने कहा है कि वह यह इस बात की पुष्टि नहीं कर सकते कि इस्लामाबाद ने हक्कानी नेटवर्क के खिलाफ ‘पर्याप्त कार्रवाई’ की है.
#Pentagon blocks USD 350 million aid to #Pakistan for not doing enough against the #Haqqaninetwork.
— Press Trust of India (@PTI_News) July 21, 2017
मैटिस ने मीडिया से शुक्रवार को कहा ‘यह बस मौजूदा स्थिति का आकलन है. यह कोई नीति नहीं है. यह एक सच्चाई है. हम केवल वास्तविकताओं को स्पष्ट कर रहे हैं.’ जब मैटिस से पूछा गया कि गठबंधन समर्थन फंड के तौर पर 35 करोड़ डॉलर की राशि रोकना क्या पाकिस्तान के प्रति ट्रंप प्रशासन की नई नीति का हिस्सा है, इसके जवाब में उन्होंने कहा, ‘नहीं’.
मैटिस ने कहा कि ट्रंप प्रशासन सैन्य स्तर और अन्य सैन्य विवरण से अलग एक नई अफगान रणनीति के लिए ‘बडे़ सुझावों’ पर काम कर रहा है. अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के मैटिस और सेना प्रमुखों से लंबी बातचीत करने के एक दिन बाद रक्षा मंत्री ने पेंटागन में पत्रकारों से कहा ‘हम काफी नजदीक हैं.’ उनके सहयोगियों ने बताया कि बैठक में अफगानिस्तान और अन्य मुद्दों पर चर्चा की गई।
कौन है हक्कानी नेटवर्क ?
हक्कानी नेटवर्क अफगानिस्तान में आतंकवादी हमले करने वाला आतंकी संगठन है. इसके आतंकवादी अफगान सरकार और प्रशासन से जुड़े लोगों के साथ-साथ अमरीका और नाटो सैनिकों को अपना निशाना बनाते हैं. पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई पर हमेशा से हक्कानी नेटवर्क को मदद देने का आरोप लगता रहा है.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.