live
S M L

अमेरिका ने खत्म किया 'डाका', 8 हजार भारतीय होंगे प्रभावित

डाका का लाभ पाने वाले ज्यादातर लोग मेक्सिको, एल साल्वाडोर, ग्वाटेमाला, होंडुरस और पेरू के हैं

Updated On: Sep 05, 2017 10:33 PM IST

FP Staff

0
अमेरिका ने खत्म किया 'डाका', 8 हजार भारतीय होंगे प्रभावित

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ओबामा के वक्त के कानून को रद्द कर दिया है जिसके तहत बिना उचित दस्तावेज के बचपन में देश में आए प्रवासियों को वापस भेजने से बचाने का प्रावधान किया गया था.

अमेरिका के अटॉर्नी जनरल जेफ सेशंस ने इसका ऐलान करते हुए कहा कि यह कार्यक्रम आव्रजन कानून का पालन नहीं करता था. ट्रंप प्रशासन ने अमेरिकी कांग्रेस (संसद) को 5 मार्च तक इसपर कानून बनाने का वक्त दिया है.

ज्यादातर लोग मेक्सिको और सेंट्रल अमेरिका के

आंकड़ों के मुताबिक इसने लगभग 8 लाख लोगों को फायदा पहुंचा था जिनमें तकरीबन 8000 भारत के हैं. इस नियम का नाम डेफर्ड एक्शन फॉर चाइल्डहुड अराइवल (डाका) है.

गौरतलब है कि डाका का लाभ पाने वाले ज्यादातर लोग मेक्सिको, एल साल्वाडोर, ग्वाटेमाला, होंडुरस और पेरू के हैं. राष्ट्रपति ट्रंप ने अपने चुनाव अभियान के दौरान कहा था कि वह इस कानून क अंत कर देंगे.

पेंच की बात यह है कि ये बच्चे खुद अमेरिका नहीं गए पर अपने माता-पिता द्वारा लाए गए थे.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi