क्या साइबर हैकिंग के चलते डोनाल्ड ट्रंप बने हैं अमेरिका के उम्मीदवार ? क्या अमेरिका के इतिहास में होने जा रही है सबसे बड़ी घटना ? क्या प्रेसिडेंट इलेक्ट डोनाल्ड ट्रंप व्हाइट हाउस तक नहीं पहुंच पाएंगे ? क्या बदलने जा रहा है अमेरिका का प्रेसिडेंट ?
कई सवाल एक साथ अमेरिका की सियासत में भूचाल ला सकते हैं, क्योंकि चुनाव के नतीजों की कुछ जगह पुनर्गणना हो सकती है. दरअसल विस्कॉन्सिन से डोनाल्ड ट्रंप 22 हजार वोटों के मामूली से अंतर से हिलेरी क्लिंटन से मुकाबला जीते थे.
वोटिंग में साइबर हैकिंग का शक
जिसके बाद साइबर एक्सपर्ट्स ने विस्कॉन्सिन, मिशिगन और पेन्सिलवेनिया में साइबर हैकिंग का शक जताया. साइबर हैकिंग के जरिये वोटों की गिनती में हेरफेर के आरोप लगाए गए और विस्कॉन्सिन में रिकाउन्टिंग की मांग की गई.
दरअसल ग्रीन पार्टी की कैंडिडेट जिल स्टाइन और रीफॉर्म पार्टी के नॉमिनी रॉक 'रॉकी' डी ला फ्यूंट ने पिटीशन दायर की थी .
याचिकाकर्ता जिल स्टेन का कहना था कि विस्कॉन्सिन में रूसी हैकर्स वोटिंग सिस्टम को हैक कर सकते हैं. इसलिये वोटिंग सिस्टम की विश्वसनीयता के लिये जांच जरुरी है. लेकिन सिर्फ विस्कॉन्सिन की रीकाउन्टिंग ही नहीं प्रेसीडेंट इलेक्ट डोनाल्ड ट्रंप की किस्मत का फैसला करेगी.
मिशिगन और पेन्सिलवेनिया में भी रीकाउन्टिंग ?
याचिकाकर्ता जिल स्टेन पेन्सिलवेनिया और मिशिगन स्टेट्स में भी चुनावी नतीजों को चुनौती देने की तैयारी कर रही हैं.विस्कॉन्सिन, पेन्सिलवेनिया और मिशिगन स्टेट्स हमेशा ही डेमोक्रेट्स के गढ़ रहे हैं. लेकिन इन स्टेट्स के फैसलों ने हिलेरी क्लिंटन को अप्रत्याशित हार दे दी. यही स्टेट्स अमेरिकी प्रेसीडेंट इलेक्शन के टर्निंग प्वाइंट भी साबित हुए. इन तीनों स्टेट्स के कुल 46 इलेक्टोरल वोट डोनॉल्ड ट्रंप को मिले.
जिल स्टाइन और रॉक रॉकी डी ला फ्यूंट ट्रंप और हिलेरी के अलावा दूसरे उम्मीदवार थे, जिनको इन तीनों ही स्टेट्स में कम वोट मिले. अगर तीनों ही स्टेटस में दोबारा रीकाउन्टिंग होती है और नतीजे बदलते हैं तो सारे वोट हिलेरी क्लिंटन को फिर अमेरिकी राष्ट्रपति बनने से नहीं रोक सकते.
ऐसे में बड़ा सवाल ये है कि क्या अमेरिकी प्रेसीडेंट के इलेक्शन में रूस की साइबर टीम की नजर थी ?आखिर क्या वजह रही कि साइबर एक्सपर्ट्स ने हिलेरी क्लिंटन को इन तीनों राज्यों में रीकाउन्टिंग कराने की सलाह दी है. बहरहाल इंतजार अब रीकाउन्टिंग का है, जिसके नतीजे अमेरिका में सबसे बड़ा उलटफेर कर सकते हैं क्योंकि यही है लोकतंत्र की माया. एक बार फिर दुनिया की नजर अमेरिकी राष्ट्रपति के चुनाव पर है क्योंकि पिक्चर अभी बाकी है.
(खबर कैसी लगी बताएं जरूर. आप हमें फेसबुक, ट्विटर और जी प्लस पर फॉलो भी कर सकते हैं.)
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.