अमेरिकी सांसदों ने पूर्वी अफगानिस्तान में आईएसआईएस के ठिकानों पर अमेरिकी सेना द्वारा सबसे बड़ा गैर-परमाणु बम गिराए जाने के बाद ट्रंप प्रशासन की तारीफ की है.
उन्होंने कहा है कि इससे क्षेत्र में आतंकी गुटों को एक स्पष्ट संदेश गया है. वहीं अमेरिका की इस कार्रवाई के बाद सोशल मीडिया पर भी देश-दुनिया के ट्रंप प्रशासन की इस कार्रवाई की तारीफ की जा रही है.
ये भी पढ़ें: अमेरिका ने ISIS पर गिराया सबसे बड़ा बम, जानिए बड़ी बातें, देखें वीडियो
अमेरिकी सेना ने गुरूवार को ‘जीबीयू 43 बी मैसिव ऑर्डनेन्स एयर ब्लास्ट बम’ गिराया जिसे ‘मदर ऑफ आल बम’ (एमओएबी) भी कहा जाता है. यह बम अफगानिस्तान के, पाकिस्तान की सीमा से लगने वाले नंगरहार प्रांत के अचिन जिले में आईएसआईएस के एक ‘सुरंग परिसर में गिरा.
अफगानिस्तान, पाकिस्तान सीमाई इलाके में कई सुरंग परिसर हैं और इनका उपयोग आईएसआईएस तथा अफगानिस्तान में एवं उसके बाहर सक्रिय अन्य आतंकी गुट करते हैं.
एमओएबी को साल 2003 में विकसित किया गया था लेकिन इसका पहली बार उपयोग अभी किया गया.
अफगानिस्तान में अमेरिकी बलों के कमांडर जनरल जॉन निकोल्सन ने कहा कि आईएसआईएस खुरासन को गहरा नुकसान हुआ है, वह अपने बचाव के लिए आईईडी, बंकरों और सुरंगों का उपयोग करते हैं, जिसे देखते हुए उनकी क्षमता घटाने एवं आईएसआईएस खुरासन के खिलाफ अमेरिकी अभियान को बरकरार रखने के लिए यह सही कदम है.
जानिए क्या है अंतर यूएस के 'मदर ऑफ ऑल बम' और रूस के 'फादर ऑफ ऑल बम' में
सशस्त्र सेवा समिति के वरिष्ठ सदस्य सीनेटर जिम इन्होफे ने कहा कि पूर्वी अफगानिस्तान में एमओएबी बम गिराने के फैसले से यह स्पष्ट संदेश गया है कि अमेरिका अफगानिस्तान में आईएसआईएस तथा अन्य आतंकी संगठनों को कमजोर करने और उसे परास्त करने के लिए प्रतिबद्ध है.
इन्होफे ने आतंक के खिलाफ लड़ाई के लिए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की प्रतिबद्धता की सराहना की. उन्होंने कहा कि इस कार्रवाई से शत्रु तथा अमेरिका के सहयोगियों दोनों को स्पष्ट संदेश गया है.
Today’s use of the MOAB sends a clear signal that the United States is committed to defeating ISIS in Afghanistan. https://t.co/Vz3RMWg2QA. pic.twitter.com/9TANNpdD2y
— Jim Inhofe (@JimInhofe) April 13, 2017
कांग्रेस सदस्य केविन ने कहा कि ट्रंप ने इस्लामिक स्टेट को जो स्पष्ट संदेश दिया है वह रूस, उत्तर कोरिया, ईरान और पूरी दुनिया को सुनाई देगा.
उन्होंने कहा ‘मैं हमारे जवानों की तारीफ करता हूं जिन्होंने हमारे देश को सुरक्षित रखने के लिए हर दिन अपनी जान खतरे में डाली.’ कांग्रेस के मैट गेज ने कहा कि बम गिराने का ट्रंप का फैसला दुनिया से आईएसआईएस का नामोनिशान मिटाने की उनकी प्रतिबद्धता को जाहिर करता है.
उन्होंने कहा 'यह संदेश उनके उस अभियान का हिस्सा था जिसमें उन्होंने आईएसआईएस के खात्मे को अमेरिका की दीर्घकालिक सुरक्षा के लिए महत्वपूर्ण बताया था. राष्ट्रपति की कार्रवाई से यह स्पष्ट संदेश भी गया है कि हम हमारे सैनिकों पर हमले बर्दाश्त नहीं करेंगे और जो लोग ऐसा करते हैं वह कड़ी प्रतिक्रिया की अपेक्षा कर सकते हैं.’
आईएसआईएस पर निशाना: अमेरिका ने अफगानिस्तान पर गिराया सबसे बड़ा गैर-परमाणु बम
अमेरिका अफगान सांसद तीन अंतिम उन्होंने कहा ‘राष्ट्रपति ट्रंप को अमेरिकी जनता के समक्ष आईएसआईएस को हराने के लिए अपनी दीर्घकालिक रणनीति और अफगानिस्तान में अमेरिकी फौजों की संख्या बढ़ाने के बारे में जवाब देना होगा.’
उन्होंने सदन के स्पीकर पॉल रयान से कांग्रेस का सत्र बुलाने का अनुरोध किया ताकि वर्ष 2001 में अमेरिकी सेना के उपयोग के लिए दिए गए अधिकार को खत्म किया जा सके.
कांग्रेस के सेठ मौल्टन ने कहा कि अमेरिका को यह सुनिश्चित करने के लिए एक व्यापक, एकीकृत और राजनीतिक. सैन्य रणनीति की जरूरत है कि अमेरिकी सेना की कार्रवाइयां पूरी होने के बाद शांति रहे.
भारतीय अमेरिकी रिपब्लिकन नेता पुनीत अहलूवालिया ने कहा कि यह ट्रंप के नेतृत्व और उनके प्रशासन का आतंकी संगठनों को स्पष्ट संदेश है.
एक बयान में उन्होंने कहा, ‘हम अपने शत्रुओं को परास्त करने के लिए हमारे शास्त्रागार में जो कुछ है, उसका उपयोग करने में नहीं हिचकेंगे.’
पुलिस अधिकारी का कहना है कि सभी नक्सली पिछले लगभग आठ साल से नक्सली संगठन में सक्रिय थे
VITEEE प्रवेश परीक्षा ऑनलाइन मोड में इस साल 4 से 15 अप्रैल तक आयोजित की गयी थी
बच्ची ने बताया कि 17 साल के उस नाबालिग और मदरसे के मौलवी उसका यौन शोषण करने के बाद उसे कमरे में बंद कर देते
अमेरिका टीवी के इतिहास में सबसे ज्यादा चलने वाले शो 'द सिम्पसन्स' के एक भारतीय कैरेक्टर अप्पू को लेकर वहां पर विवाद खड़ा हो गया है
शोधकर्ताओं ने माना है कि स्मार्टफोन का इस्तेमाल कभी भी बिना ईयरफोन के नहीं करना चाहिए