अमेरिका ने सीरिया से अपने सैनिकों को वापस बुलाना शुरू कर लिया है. व्हाइट हाउस ने बुधवार को इसकी जानकारी दी. इससे पहले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने यह ऐलान किया था कि इस्लामिक स्टेट इराक और ISIS को हरा दिया गया है.
व्हाइट हाउस की प्रेस सेक्रेटरी सारा सैंडर्स ने कहा, 'सीरिया में ISIS पर जीत हासिल करना इसके कैंपेन या वैश्विक गठबंधन का अंत नहीं है.' उन्होंने कहा, 'हम इस कैंपेन के दूसरे चरण में पहुंच गए हैं इसलिए हमने अमेरिकी सैनिकों को वापस बुलाना शुरू कर लिया है.' सैंडर्स ने कहा, यूनाइटेड स्टेट और हमारे सहयोगी अमेरिकी हितों की रक्षा के लिए वो सब करेंगे जो जरूरी है. इस्लामिक आतंक को रोकने के लिए हम मिलकर काम करना जारी रखेंगे.
सैंडर्स का यह बयान ऐसे समय में आया है जब ऐसी खबरें आने लगी कि अमेरिका सीरिया से अपने सैनिकों को वापस बुलाने पर विचार कर रहा है. बुधवार को सैंडर्स के बयान से पहले ट्रंप ने ट्वीट किया था, 'हमने सीरिया में ISIS को हरा दिया है. वहां सेना भेजने की मेरी एकमात्र वजह यही है.'
We have defeated ISIS in Syria, my only reason for being there during the Trump Presidency.
— Donald J. Trump (@realDonaldTrump) December 19, 2018
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.