अमेरिका, ब्रिटेन और फ्रांस ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए सीरिया पर 100 से अधिक मिसाइल दागे हैं. इन मिसाइल हमलों से सीरिया की राजधानी दमिश्क दहल उठा है. सीरिया की सरकारी मीडिया ने अमेरिका, फ्रांस और ब्रिटेन की ओर से किए गए हमलों को गैरकानूनी करार देते हुए कहा कि निश्चित रूप से यह असफल होंगे.
शनिवार सुबह राजधानी दमिश्क के आसपास विस्फोट की तेज आवाजें सुनी गईं. सीरियाई वायुसेना का दावा है कि उसने जवाबी कार्रवाई करते हुए दुश्मन के कई मिसाइल मार गिराए हैं. सीरिया के सरकारी टेलीविजन ने दिखाया कि वैज्ञानिक अनुसंधान केंद्र पर हमला हुआ. रूस के एक वरिष्ठ सैन्य अधिकारी के अनुसार सीरियाई वायुसेना ने अमेरिका, ब्रिटेन और फ्रांस के तरफ से दागे जा रहे 71 रॉकेटों को हवा में नाकाम कर दिया है.
BREAKING: A senior Russian military official says that Syrian air defence intercepted at least 71 missiles fired by US, UK and France forces https://t.co/4D2HCB3w0L pic.twitter.com/F04gbhZhY7
— Al Jazeera News (@AJENews) April 14, 2018
मिसाइल हमले में सीरिया के होम्स शहर में 3 नागरिकों के घायल होने की खबर है.
सरकारी समाचार एजेंसी ‘सना’ ने कहा, ‘यह कदम अंतरराष्ट्रीय कानून का उग्र उल्लंघन, अंतरराष्ट्रीय समुदाय की इच्छा का उल्लंघन है और इसका असफल होना तय है.’
दमिश्क में ‘एएफपी’ के संवाददाताओं ने कहा कि स्थानीय समय के अनुसार सुबह तकरीबन 4 बजे विमानों के गुजरने की आवाजों के बाद लगातार कई विस्फोटों की आवाजें सुनी गईं. राजधानी के उत्तरी और पूर्वी इलाकों से धुआं भी निकलता देखा गया.
‘सना’ की रिपोर्ट के अनुसार संयुक्त अभियान में दमिश्क के आसपास और होम्स के नजदीक सैन्य प्रतिष्ठानों को निशाना बनाया गया. उसने कहा कि होम्स हमले में तीन नागरिक घायल हुए लेकिन दमिश्क में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है.
'रासायनिक हथियारों का इस्तेमाल करने वाले देशों के लिए यह कड़ा संदेश'
ब्रिटेन की प्रधानमंत्री टेरीजा मे ने कहा है कि सीरिया के खिलाफ यह कार्रवाई उन देशों के लिए कड़ा संदेश है जो रासायनिक हथियारों का इस्तेमाल करते हैं.
UK PM @theresa_may: Action in Syria is a message to others over chemical weapon use https://t.co/x549xrSETQ pic.twitter.com/zB2lzPjM3E
— Al Jazeera English (@AJEnglish) April 14, 2018
It was "right and legal" to take military action in Syria - UK PM @Theresa_May makes statement on #SyriaStrikes https://t.co/YNqSuaT2e0 pic.twitter.com/jQk1YGo5Xb
— BBC Breaking News (@BBCBreaking) April 14, 2018
अमेरिका, ब्रिटेन और फ्रांस के मिसाइल हमले से खफा रूस
इस बीच रूस के रक्षा मंत्रालय ने कहा है कि सीरिया में पश्चिमी देशों के किसी भी हमले ने रूस के वायुसेना अड्डे और नौसैनिक अड्डे के आसपास उसकी वायुसेना के क्षेत्र में आने वाले इलाकों को निशाना नहीं बनाया.
मंत्रालय ने शनिवार को अपने एक बयान में कहा, ‘अमेरिका और उसके सहयोगी देशों की कोई भी क्रूज मिसाइल टारटस और कहामिम में रूस की वायुसेना के तहत आने वाले इलाकों में प्रवेश नहीं किया.’
UPDATE: Russian President Putin said the strike on Syria by the US, UK and France will exacerbate the humanitarian catastrophe in Syria https://t.co/MMhO0nWC0z pic.twitter.com/lpWNd1Imvr
— Al Jazeera News (@AJENews) April 14, 2018
इस बीच रूस के राष्ट्रपति पुतिन ने कहा है कि उन्होंने इस मसले पर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (यूएनएससी) से आपातकालीन बैठक बुलाने की मांग की है.
President Vladimir Putin says Russia will call an emergency session of UN Security Council over strike on Syria, reports AP
— ANI (@ANI) April 14, 2018
अमेरिका, फ्रांस और ब्रिटेन ने राजधानी दमिश्क के बाहरी इलाके में संदिग्ध रासायनिक हमले के एक सप्ताह बाद सीरियाई सरकार के खिलाफ संयुक्त अभियान की घोषणा की.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.