live
S M L

यूएस में भीषण ट्रेन हादसा: पटरी से उतर हाईवे पर पहुंची ट्रेन

पटरी से उतरने के बाद ट्रेन के कुछ डिब्बे टकोमा शहर के पास हाईवे पर जा गिरे

Updated On: Dec 19, 2017 10:10 AM IST

FP Staff

0
यूएस में भीषण ट्रेन हादसा: पटरी से उतर हाईवे पर पहुंची ट्रेन

अमेरिका के वॉशिंगटन में सोमवार को एक ऐसी घटना देखने को मिली, जिसे जानकर आप दंग रह जाएंगे. यहां हाई स्पीड एमट्रेक रूट पर एक पैसेंजर पटरी से उतरकर हाईवे तक जा पहुंची. पटरी से उतरने के बाद ट्रेन के कुछ डिब्बे टकोमा शहर के पास हाईवे पर जा गिरे. हादसा बेहद खौफनाक था, इस दुर्घटना में तीन लोगों की मौत हो गई और करीब 100 लोग घायल हो गए हैं.

न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, पैसेंजर ट्रेन वॉशिंगटन में पहली बार नए रूट पर चल रही थी. ट्रेन के डिब्बे पुल से गिरकर व्यस्त हाईवे पर जा गिरे, जिस कारण तीन लोगों की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि घटना के वक्त ट्रेन में 77 यात्री और चालक दल के सात सदस्य सवार थे. ट्रेन टोकामा और ओलंपिया के बीच पटरी से उतरी है और हादसा सुबह करीब 7 बजकर 33 मिनट पर हुआ जिस समय यातायात व्यस्त था.

इस हादसे के लेकर अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ट्वीट किया कि इंफ्रास्ट्रक्चर पर खर्च बढ़ाए जाने की जरूरत है.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi