अमेरिका के राज्य अलास्का में शुक्रवार को भूकंप के भयंकर झटके आए. भूकंप की तीव्रता 7.0 रही. एंकरेज और आसपास के क्षेत्रों में भूकंप के कई झटके महसूस किए गए. इन भयंकर झटकों से सड़कों और इमारतों को नुकसान पहुंचा है. हालांकि किसी की मौत की खबर नहीं आई है.
अलास्का के दक्षिणी केनाई प्रायद्वीप में 7.0 तीव्रता वाला शक्तिशाली भूंकप आया. इसके बाद 5.7 तीव्रता का झटका महसूस किया गया. बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, इन दोनों बड़े झटकों के बाद 40 और आफ्टरशॉक महसूस किए गए.
यहां 7.0 और 5.7 तीव्रता वाले भूकंप के झटकों से लोगों में दहशत भर गई और वे अपने घरों से निकलकर भागने लगे. भूकंप की तीव्रता को देखते हुए शहर के दक्षिण में स्थित द्वीपों और तटीय क्षेत्रों के लिए संक्षिप्त समय के लिए सुनामी की चेतावनी भी जारी की गई. हालांकि सुनामी नहीं आई और तत्काल किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है.
अमेरिकी भूगर्भ सर्वेक्षण ने बताया कि भूंकप का पहला तगड़ा झटका एंकरेज से 12 किलोमीटर उत्तर में महसूस किया गया. एंकरेज अलास्का का सबसे बड़ा शहर है और यहां की कुल आबादी तीन लाख है. वहीं भूकंप के पहले झटके के कुछ मिनट बाद ही 5.7 तीव्रता के अन्य तेज झटके महसूस किए गए.
रिपोर्ट है कि अलास्का में पिछले 37 सालों का ये सबसे बड़ा झटका है.
लोगों ने झटकों के बाद ट्वीट कर चिंता जाहिर की और अपने सकुशल होने की जानकारी दी. एंकरेज के एक शख्स ने भूकंप के दौरान का एक वीडियो शेयर किया, जिसमें तीव्रता को महसूस किया जा सकता है.
Hope everyone is OK. This my wife, son & dogs inside during the #earthquake in Palmer, AK. I felt it in Fairbanks. Just broken stuff at our house. #Wyze pic.twitter.com/LMP7U5FJxR
— Eric Nelius (@AlaskaTugboater) November 30, 2018
Earthquake just happened right now i ’m actually shaking pic.twitter.com/PoZGOlJGWS
— Alyson Petrie (@AlysonPetrie7) November 30, 2018
अलास्का की पूर्व गवर्नर सारा पॉलिन ने भी एक ट्वीट कर जानकारी दी कि उनका परिवार सुरक्षित है लेकिन उनके घर को नुकसान पहुंचा है.
for Alaska. Our family is intact - house is not... I imagine that’s the case for many, many others. So thankful to be safe; praying for our state following the earthquake.
— Sarah Palin (@SarahPalinUSA) November 30, 2018
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.