live
S M L

ट्रंप पर रॉमनी का वार, कहा- राष्ट्रपति कार्यालय की गरिमा बनाए रखने में रहे हैं नाकाम

मिट रॉमनी ने वॉशिंगटन पोस्ट में छपे अपने लेख में कहा, 'पिछले 2 साल में यह स्पष्ट हो गया है कि डोनाल्ड ट्रंप राष्ट्रपति कार्यालय की गरिमा को बनाए रखने में नाकाम रहे हैं'

Updated On: Jan 02, 2019 05:00 PM IST

Bhasha

0
ट्रंप पर रॉमनी का वार, कहा- राष्ट्रपति कार्यालय की गरिमा बनाए रखने में रहे हैं नाकाम

रिपब्लिकन पार्टी की ओर से वर्ष 2012 में राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार रहे मिट रॉमनी ने अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर निशाना साधते हुए कहा कि पिछले 2 साल में यह स्पष्ट हो गया है कि वो (ट्रंप) राष्ट्रपति कार्यालय की गरिमा को बनाए रखने में नाकाम रहे हैं.

रिपब्लिकन पार्टी से यूटा के सीनेटर चुने गए रॉमनी गुरुवार को अपने पद की शपथ ग्रहण करेंगे.

मंगलवार को वाशिंगटन पोस्ट में छपे एक लेख में रॉमनी ने कहा, ‘राष्ट्रपति के तौर पर ट्रंप की लोकप्रियता में दिसंबर में बहुत गिरावट आई है. पिछले दो वर्षों के कार्यकाल में उनका आचरण, विशेष रूप से दिसंबर में उनके कार्य, इस बात के सबूत हैं कि वो राष्ट्रपति कार्यालय की गरिमा को बनाए रखने में नाकाम रहे हैं.’

रॉमनी पहले भी कई बार ट्रंप की खुलकर आलोचना कर चुके हैं.

3 मार्च, 2016 को उन्होंने कहा था, ‘इस बात के पर्याप्त सबूत हैं कि ट्रंप झूठे हैं. उन्होंने पूर्व में बार-बार अपना रूख बदला है, यहां तक कि चुनाव अभियान की दिशा को लेकर भी वो स्थिर नहीं रहे हैं.’

बता दें कि ट्रंप ने रोमनी समेत 16 प्रतिद्वंद्वियों को पछाड़कर रिपब्लिकन पार्टी की ओर से राष्ट्रपति पद के लिए अपनी दावेदारी हासिल कर ली. नवंबर 2016 में हुए अमेरिका के राष्ट्रपति पद के चुनाव में सबकी पसंदीदा मानी जाने वाली हिलेरी क्लिंटन को हरा कर डोनाल्ड ट्रंप देश के राष्ट्रपति बने थे.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi