live
S M L

मसूद अजहर को ‘ग्लोबल टेरेरिस्ट’ घोषित करने पर फैसला लेने के लिए तैयार UNSC

अजहर को वैश्विक आतंकवादी के तौर पर घोषित कराए जाने का यह पिछले 10 साल में किया गया चौथा प्रयास है.

Updated On: Mar 13, 2019 11:45 AM IST

Bhasha

0
मसूद अजहर को ‘ग्लोबल टेरेरिस्ट’ घोषित करने पर फैसला लेने के लिए तैयार UNSC

पाकिस्तान से संचालित आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के सरगना मसूद अजहर को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (यूएनएससी) की ओर से वैश्विक आतंकवादी घोषित किए जाने के प्रस्ताव पर 24 घंटे से भी कम समय में फैसला आ जाएगा.

इस प्रस्ताव पर आपत्ति उठाने की अंतिम तारीख घोषित होने में अब कुछ ही समय शेष रह गया है जिसके बाद इस पर फैसला आएगा.

अजहर को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की 1267 अलकायदा प्रतिबंध समिति के तहत प्रतिबंधित करने का प्रस्ताव फ्रांस, ब्रिटेन और अमेरिका की ओर से 27 फरवरी को रखा गया था.

यह प्रस्ताव फिलहाल ‘कोई आपत्ति नहीं’ अवधि के तहत था और समिति के सदस्यों के पास प्रस्ताव पर आपत्ति उठाने के लिए 10 कार्यदिवस का समय था. यह अवधि बुधवार दोपहर तीन बजे खत्म हो रही है. समिति अपने सदस्यों की सर्वसम्मति से फैसले लेती है.

सबकी निगाहें चीन पर हैं जो पूर्व में अजहर को संयुक्त राष्ट्र से वैश्विक आतंकवादी घोषित कराने के भारत के प्रयासों में अड़ंगा डाल चुका है.

अलकायदा प्रतिबंध समिति के सूचीबद्ध नियमों के तहत अगर किसी भी सदस्य की ओर से कोई आपत्ति नहीं उठाई गई तो फैसले को स्वीकृत माना जाएगा. इसका अर्थ यह होगा कि अजहर को संयुक्त राष्ट्र चिह्वित वैश्विक आतंकवादी मान लिया जाएगा.

अजहर को वैश्विक आतंकवादी के तौर पर घोषित कराए जाने का यह पिछले 10 साल में किया गया चौथा प्रयास है.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi