live
S M L

UN मानवाधिकार प्रमुख ने LGBT पर भारतीय सुप्रीम कोर्ट के फैसले की प्रशंसा की

इसी के साथ उन्होंने अन्य देशों से अपने सभी लोगों को समानता का मौलिक अधिकार देने की अपील की

Updated On: Sep 26, 2018 05:42 PM IST

Bhasha

0
UN मानवाधिकार प्रमुख ने LGBT पर भारतीय सुप्रीम कोर्ट के फैसले की प्रशंसा की

संयुक्त राष्ट्र की शीर्ष मानवाधिकार अधिकारी ने आपसी सहमति से समलैंगिक यौन संबंध को अपराध के दायरे से बाहर करने के भारतीय सुप्रीम कोर्ट के फैसले को ऐतिहासिक बताया है. इसी के साथ उन्होंने अन्य देशों से अपने सभी लोगों को समानता का मौलिक अधिकार देने की अपील की.

मंगलवार को संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकारों की उच्चायुक्त मिशेल बाचेलेत ने  महासभा के इतर एलजीबीटीआई के एक कार्यक्रम में कहा कि दुनियाभर में बदलाव हो रहा है. भारत के सुप्रीम कोर्ट की पांच सदस्यीय संविधान पीठ ने छह सितंबर को ऐतिहासिक फैसला सुनाते हुए आपसी सहमति से बनाए समलैंगिक यौन संबंधों को अपराध की श्रेणी से बाहर कर दिया था. यह भारत में समलैंगिक अधिकारों के लिए बड़ी जीत मानी गई.

दुनियाभर में हो रही है भारत के फैसले की चर्चा

बाचेलेत ने कहा, ‘70 से अधिक देशों में परस्पर सहमति से समलैंगिक यौन संबंध अपराध हैं. इन कानूनों से एलजीबीटी लोगों को जेल की लंबी सजा होती है और कुछ मामलों में तो शारीरिक दंड दिया जाता है. ये निस्संदेह पूर्वाग्रहों, घृणा और हिंसा को बढ़ावा देते हैं लेकिन कानून बदल सकते हैं.’

उन्होंने कहा, ‘भारत में हमने हाल ही में सुप्रीम कोर्ट के ऐतिहासिक फैसले को देखा जिसमें परस्पर सहमति से बनाए समलैंगिक यौन संबंधों को अपराध के दायरे से बाहर कर दिया गया. यह महत्वपूर्ण चर्चा पूरी दुनिया में चल रही है. न केवल यूरोप और उत्तर अमेरिका में बल्कि यह अफ्रीका, एशिया, अमेरिका, कैरीबिया और प्रशांत देशों में भी चल रही है.’

इन अहम बदलावों का स्वागत करते हुए बाचेलेत ने कहा कि और देशों को अपने सभी लोगों को समानता का मौलिक अधिकार देने के लिए अपने कानूनों और नियमों में बदलाव करने की जरुरत है.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi