बैंकों से लगभग 10,000 करोड़ का लोन लेकर ब्रिटेन भाग चुके मामले की सुनवाई कर रही लंदन की कोर्ट ने कर्ज चुकाने के लिए माल्या की छह पॉश कारों को बेचने का आदेश दिया है.
कोर्ट ने 62 साल के माल्या के कर्ज को उसकी छह पर्सनलाइज्ड और पॉश कारों को बेच कर चुकाने के लिए कहा है. कोर्ट ने कहा है कि इन कारों को 404,000 पौंड से कम कीमत में नहीं बेचना है.
टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के मुताबिक, लंदन हाईकोर्ट ने 11 अक्टूबर के अपने इस फैसले में कहा है कि हाईकोर्ट के इन्फोर्समेंट ऑफिसरों को माल्या की गाड़ियां बेचने की आजादी है.
माल्या के पास पॉश कारें तो हैं ही, उसने इनको अपने इंट्रस्ट के हिसाब पर्सनलाइज्ड भी करवा रखा है. इन छह कारों में से चार के नंबर प्लेट विजय माल्या के नाम के इनीशियल VJM के हिसाब से रखे गए हैं. इनमें से एक महंगी पोर्श कार है. इस पर जेम्स बॉन्ड के मशहूर नंबर 007 से कॉपी किया हुआ OO07VJM नंबर प्लेट लगा हुआ है.
इन कारों में 2016 मिनी कंट्रीमैन, VJM1 रजिस्ट्रेशन नंबर वाली 2012 मेबैच 62, BO55 VJM (बॉस VJM) रजिस्ट्रेशन नंबर वाली 2006 फरारी F430, F1VJM रजिस्ट्रेशन नंबर के साथ 2014 रेंज रोवर, फरारी F512M और OO07 VJM रजिस्ट्रेशन नंबर वाली पोर्श शामिल हैं.
बता दें कि ये आदेश तब आया है, जब यूके की कोर्ट में माल्या की बेंगलुरु डेब्ट रिकवरी ट्रिब्यूनल के खिलाफ केस में हार हो गई थी.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.