काबुल में रविवार को हुए एक बम धमाके में 14 लोगों के मरने की खबर है. इस घटना में 17 लोग घायल भी हुए हैं.
At least 14 people, including 7 religious scholars & 4 security personnel killed in attack on Ulema gathering in Kabul. Three others killed are not recognized yet. 17 others are wounded: TOLOnews #Afghanistanpic.twitter.com/0ntQt8Ury5
— ANI (@ANI) June 4, 2018
अफगानिस्तान के टोलो न्यूज ने बताया कि उलेमा बैठक में जुटे लोगों पर हमला किया गया. मृतकों में 7 धर्मगुरु और 4 सुरक्षा अधिकारी बताए जा रहे हैं. 3 और लोग मरे हैं जिनकी शिनाख्त नहीं हो पाई है.
काबुल पॉलिटेक्निक यूनिवर्सिटी के ठीक बगल में लोया जिगरा में यह धमाका हुआ. इस बैठक में लगभग 2 हजार धर्म गुरु जुटे थे. अफगानिस्तान में जारी जंग के खिलाफ उलेमाओं की ओर से फतवा जारी होने के कुछ देर के बाद यह धमाका हुआ.
काबुल पुलिस के प्रवक्ता हशमत स्तेनिकजई ने ओलो न्यूज को बताया कि 'लोया जिगरा में टेंट में चल रही बैठक पर फिदायीन हमला हुआ. धमाके के वक्त बैठक खत्म हो गई थी और उलेमा सभा छोड़ने की तैयारी में थे.'
तालिबान ने इस हमले की जिम्मेदारी लेने से इनकार कर दिया है.
अफगानिस्तान में कई वर्षों से आतंकी हमले हो रहे हैं. यहां आतंकी अक्सर फिदायीन लड़ाके होते हैं जिनका दावा होता है कि वे इस्लाम का 'पवित्र जंग' लड़ रहे हैं. रविवार के फतवे में उलेमाओं ने एकसुर में कहा था कि इस्लामिक कानून और शरिया के मुताबिक किसी प्रकार का जंग अवैध है जो और कुछ नहीं बल्कि मुस्लिमों का खून बहा रहे हैं.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.