आयरलैंड के दक्षिणी-पश्चिमी तट पर अनआइडेंटिफाइड फ्लाइंग ऑब्जेक्ट (UFOs) को देखा गया है. बीबीसी की एक रिपोर्ट के मुताबिक, यूएफओ को सबसे पहले ब्रिटिश एयरवेज के पायलट ने 9 नवंबर को देखा था. आयरिश एविएशन अथॉरिटी को भी इस घटना के बारे में जानकारी दे दी गई थी. अलर्ट भी किया गया था.
बीबीसी के अनुसार, आयरिश शहर के पास पायलट ने 'बहुत तेज लाइट' में कुछ विशालकाय चीज आते हुए देखा. यह एयरक्राफ्ट के लेफ्ट से नॉर्थवर्ड डायरेक्शन में चल रहा था. अथॉरिटी ने अपनी रिपोर्ट में इस बात का जिक्र भी किया है कि यह काफी तेजी से चल रहा था.
अन्य पायलटों ने भी ब्राइट लाइट्स देखी. हालांकि वह ऑब्जेक्ट था क्या? इस बारे में तय नहीं कर पाए हैं. वहीं वर्जिन एयरलाइंस के एक पायलट ने भी कुछ ब्राइट लाइट जैसे देखने की बात कही है. पायलट ने कहा कि मैंने अपने राइट साइड में दो ब्राइट लाइट्स देखे थे.
Very interesting report on Shannon high level Friday 9 November at 0630z with multiple aircraft with reported sightings of a UFO over County Kerry. Skip to 17 minutes to listen reports on @liveatc https://t.co/VP1p0hrScn #Aviation #UFO #Ireland
— Trevor Buckley (@IrishAero) November 11, 2018
वर्जिन एयरलाइंस के पायलट ने दावा किया कि इस दौरान एक ही वस्तु के पीछे कई चीजें चल रहीं थी. एक अन्य पायलट ने दावा किया कि उसने एक ऐसा ऑब्जेक्ट देखा जो एस्ट्रोनॉमिकल स्पीड में चल रहा था. इन तामाम दावों पर आयरिश एविएशन ने कहा है कि 9 नवंबर को हवा में देखी गई तमाम असमान्य हलचल पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.