ट्विटर के चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर जैक डोरसे ने म्यांमार को लेकर दिए गए अपने बयान पर सफाई दी है. दरअसल जो देश देश मानवाधिकार उल्लंघन का आरोपी है. उसे टूरिज्म डेस्टिनेशन के तौर पर प्रमोट करने के कारण जैक विवादों में घिर गए थे.
अब अपनी सफाई में डोरसे ने कहा कि म्यांमार में हो रहे मानवाधिकार उल्लंघन से मैं अवगत हूं. मैंने म्यांमार के बारे में जो कहा वो प्रचार करने के तौर पर नहीं कहा था. मैंने मुद्दे को नहीं उठाया इसका ये मतलब नहीं है कि मैं उसे खत्म करना चाहता हूं. लेकिन मैं ये मानता हूं कि मुझे इस बारे में ज्यादा नहीं पता था, मुझे अधिक जानना चाहिए था. डोरसे ने कहा कि वो लंबे समय से मेडिटेशन करते आ रहे हैं और बौध बहुल म्यांमार का दौरा करना चाहते थे, जहां विपासना की प्रेक्टिस ओरिजनल फॉर्म की जाती है.
इससे पहले ट्वीट करते हुए जैक ने लिखा था कि 'म्यांमार बहुत सुंदर देश है. लोग खुशी से भरे हुए हैं और भोजन अद्भुत है. मैंने यांगून, मंडले और बागान के शहरों का दौरा किया. हमने देश भर के कई मठों का भी दौरा किया.' जब कि म्यांमार में हालात बिलकुल उलट हैं. एक अन्य ट्वीट में उन्होंने लिखा था कि मैंने मेडिटेशन रिट्रीट के लिए नवंबर में म्यांमार का दौर किया था.
उनके इस ट्वीट पर दुनियाभर से लोगों ने विरोध जताया. म्यांमार में रोहिंग्या मुस्लिमों पर हो रहे अत्याचारों के नजरअंदाज कर जैक के इस ट्वीट को लेकर ट्वीटराती ने उनपर जमकर निशाना साधा. 2017 में, म्यांमार की सेना ने रोहिंग्या मुस्लिमों पर कार्रवाई की थी. इसमें हजारों लोगों की हत्या कर दी गई थी. सेना की इस कार्रवाई पर मानवाधिकार संस्थाओं ने कहा था कि सेना ने भूमि जला दी है और मनमानी हत्याओं और बलात्कार किए हैं.
ये पहली बार नहीं है जब ट्विटर के सीईओ विवादों में घिरे हों. इससे पहले जैक डोरसे पर हिंदू भावनाओं को ठेस पहुंचाने का भी आरोप लगा था. जैक ने एक फोटो ट्वीट की थी, जिसे ब्राह्मण विरोधी पोस्ट करार दिया गया था. जैक ने एक तस्वीर पोस्ट की थी जिसमें वो अपने हाथ में पोस्टर पकड़े हुए नजर आ रहे थे. पोस्ट में लिखा था 'ब्राह्मण पितृसत्ता का नाश हो.'
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.