अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बजट निदेशक मिक मुवाने को अपना कार्यवाहक चीफ ऑफ स्टाफ घोषित किया है. इसकी घोषणा करते हुए उन्होंने कहा कि मुवाने जॉन केली का स्थान लेंगे. ट्रंप ने इसी महीने की शुरुआत में घोषणा की थी कि पूर्व मरीन कोर जनरल केली इस्तीफा दे रहे हैं.
I am pleased to announce that Mick Mulvaney, Director of the Office of Management & Budget, will be named Acting White House Chief of Staff, replacing General John Kelly, who has served our Country with distinction. Mick has done an outstanding job while in the Administration....
— Donald J. Trump (@realDonaldTrump) December 14, 2018
व्हाइट हाउस छोड़कर जाने वाले उच्चाधिकारियों में नया नाम केली का है. ट्रंप ने टि्वटर पर कहा,‘मिक ने प्रशासन में रहते हुए शानदार काम किया है. हम अमेरिका को फिर से महान बनाने में लगे हुए हैं, ऐसे में मैं उनके साथ काम करने के लिए उत्साहित हूं. जॉन इस साल के अंत तक पद पर बने रहेंगे. वह एक महान देशभक्त हैं और मैं उनकी सेवाओं के लिए उन्हें निजी रूप से धन्यवाद देता हूं.’
....I look forward to working with him in this new capacity as we continue to MAKE AMERICA GREAT AGAIN! John will be staying until the end of the year. He is a GREAT PATRIOT and I want to personally thank him for his service!
— Donald J. Trump (@realDonaldTrump) December 14, 2018
केली कम से कम दो जनवरी तक पद पर बने रहने के लिए राजी हो गए थे. ट्रंप को इस पद के लिए सही व्यक्ति का चुनाव करने में काफी माथापच्ची करनी पड़ी. ट्रंप ने कहा, ‘कई लोग व्हाइट हाउस के चीफ ऑफ स्टाफ बनना चाहते थे. मिक अच्छा काम करेंगे.’
For the record, there were MANY people who wanted to be the White House Chief of Staff. Mick M will do a GREAT job!
— Donald J. Trump (@realDonaldTrump) December 15, 2018
इस पद के लिए राष्ट्रपति के पसंदीदा उम्मीदवार माने जा रहे निक आयर्स ने गत सप्ताहांत घोषणा कर दी थी कि वह इस पद की दौड़ में नहीं हैं. रिपब्लिकन पार्टी के पूर्व सांसद रहे मुवाने अभी व्हाइट हाउस के बजट प्रबंधन कार्यालय के प्रमुख हैं. वह उपभोक्ता वित्तीय सुरक्षा ब्यूरो के कार्यकारी प्रमुख भी रह चुके हैं जो उपभोक्ताओं को कर्ज लेते समय और क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते समय सुरक्षा देती है.
(भाषा से इनपुट)
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.