live
S M L

व्हाइट हाउस के नए चीफ ऑफ स्टाफ होंगे बजट प्रमुख मिक मुवाने: ट्रंप

ट्रंप ने इसकी घोषणा करते हुए कहा कि मुवाने जॉन केली का स्थान लेंगे

Updated On: Dec 15, 2018 12:40 PM IST

FP Staff

0
व्हाइट हाउस के नए चीफ ऑफ स्टाफ होंगे बजट प्रमुख मिक मुवाने: ट्रंप

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बजट निदेशक मिक मुवाने को अपना कार्यवाहक चीफ ऑफ स्टाफ घोषित किया है. इसकी घोषणा करते हुए उन्होंने कहा कि मुवाने जॉन केली का स्थान लेंगे. ट्रंप ने इसी महीने की शुरुआत में घोषणा की थी कि पूर्व मरीन कोर जनरल केली इस्तीफा दे रहे हैं.

व्हाइट हाउस छोड़कर जाने वाले उच्चाधिकारियों में नया नाम केली का है. ट्रंप ने टि्वटर पर कहा,‘मिक ने प्रशासन में रहते हुए शानदार काम किया है. हम अमेरिका को फिर से महान बनाने में लगे हुए हैं, ऐसे में मैं उनके साथ काम करने के लिए उत्साहित हूं. जॉन इस साल के अंत तक पद पर बने रहेंगे. वह एक महान देशभक्त हैं और मैं उनकी सेवाओं के लिए उन्हें निजी रूप से धन्यवाद देता हूं.’

केली कम से कम दो जनवरी तक पद पर बने रहने के लिए राजी हो गए थे. ट्रंप को इस पद के लिए सही व्यक्ति का चुनाव करने में काफी माथापच्ची करनी पड़ी. ट्रंप ने कहा, ‘कई लोग व्हाइट हाउस के चीफ ऑफ स्टाफ बनना चाहते थे. मिक अच्छा काम करेंगे.’

इस पद के लिए राष्ट्रपति के पसंदीदा उम्मीदवार माने जा रहे निक आयर्स ने गत सप्ताहांत घोषणा कर दी थी कि वह इस पद की दौड़ में नहीं हैं. रिपब्लिकन पार्टी के पूर्व सांसद रहे मुवाने अभी व्हाइट हाउस के बजट प्रबंधन कार्यालय के प्रमुख हैं. वह उपभोक्ता वित्तीय सुरक्षा ब्यूरो के कार्यकारी प्रमुख भी रह चुके हैं जो उपभोक्ताओं को कर्ज लेते समय और क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते समय सुरक्षा देती है.

(भाषा से इनपुट)

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi