अमेरिका की सड़कों पर सुबह के व्यस्त समय में लोग अपने दफ्तर की तरफ जा रहे थे. तभी अचानक मंद-मंद हवा के साथ सड़कों पर नोटों की बारिश होने लगी. दरअसल नोटों से भरे एक ट्रक में से नोट उड़ कर सड़क पर फैल रहे थे. तेज हवाओं के कारण ट्रक से जो नोट उड़ कर बाहर आ रहे थे वह पूरे हाइवे पर फैल गए.
Approx 8:30am ERPD received calls of an armored truck spilling cash along Rt 3 West, motorists exited vehicles attempting to remove cash causing multiple MV Crashes. Detectives are investigating. We ask any person with info or video of this incident, call ERPD 201-438-0165
— East Rutherford Police (@ERutherfordPD) December 13, 2018
एबीसी-टीवी के मुताबिक यह वाकया न्यू जर्सी में ईस्ट रुदरफोर्ड के रूट 3 पर घटा. जब सुबह-सुबह लोग अपने दफ्तर की ओर बढ़ रहे थे. अधिकारियों ने बताया कि उन्हें एक फोन कॉल से पता चला कि ब्रिक द्वारा संचालित एक बख्तरबंद ट्रक सड़क पर नोट उड़ाते हुए जा रहा है. जांचकर्ताओं ने अनुमान लगाया है कि इस बख्तरबंद ट्रक के दरवाजों में से एक में खराबी आ गई थी. जिससे वह ढीला हो गया, और उसमें से नोट बाहर की ओर उड़ने लगे.
जिसके पास से भी बरामद होंगे नोट, उन्हें माना जाएगा चोर
इस वाकए कि कई वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रही हैं. इन वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि लोग अपनी कार सड़क पर छोड़ कर नोट लूटने के लिए उतर आए हैं. अधिकारियों ने बताया कि इसके कारण सड़क पर कई एक्सीडेंट्स भी हुए.
Early Christmas for NJ commuters! It was raining on Route 3!! @njdotcom @ABC7NY @News12NJ #commute pic.twitter.com/oNC7bs3fZz
— Sabrina Quagliozzi (@squagliozzi) December 13, 2018
शुरुआती जांच के मुताबिक इस घटना के कारण लगभग 3 लाख डॉलर (लगभग 2.15 करोड़ रुपए) की लूट का अनुमान लगाया जा रहा है. पुलिस ने कहा है कि किसी के भी पास यह नोट पाए गए उन्हें चोर माना जाएगा. इसी के साथ अधिकारियों ने लोगों से अपील की है कि किसी भी कानूनी प्रक्रिया से बचने के लिए वह नोट वापस लौटा दें. कुछ लोग नोट लौटाने के लिए पुलिस के पास गए थे.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.