ऑक्सफोर्ड डिक्शनरी ने अपना वर्ड ऑफ द ईयर-2018 चुन लिया है. इस साल 'Toxic' यानी 'जहरीला' को साल का शब्द चुना गया है. ऑक्सफोर्ड डिक्शनरी की वेबसाइट पर बताया गया है कि पिछले एक साल में पर्यावरण और राजनीतिक माहौल को देखते हुए ये शब्द चुना गया है. इसमें कहा गया है कि इन हालातों में ये शब्द बहुत सी चीजों पर लागू होता है, इसलिए ये सबसे सटीक चुनाव था.
वेबसाइट ने बताया कि रिसर्च में पता चला है कि इस साल में लोगों ने इस शब्द का इस्तेमाल कई संदर्भों में किया है. लोगों ने स्थितियों, चिंताओं और घटनाओं को इस शब्द के माध्यम से अभिव्यक्त किया.
वेबसाइट ने कहा है कि 'अपने शब्द के वास्तविक अर्थ में इस शब्द को हम अपने पर्यावरण और स्वास्थ्य को लेकर इस्तेमाल करते रहे हैं.' वेबसाइट ने प्लास्टिक के जहर जैसे उदाहरण दिए. लेकिन कहा कि अब इसके अलावा लोग इस शब्द का इस्तेमाल वर्कप्लेस, स्कूल, कल्चर, रिलेशनशिप और तनाव जैसी चीजों के लिए करते हैं.
वेबसाइट ने कहा कि मी टू अभियान की वजह से 'टॉक्सिक मैस्कुलिनिटी' रोशनी में आई है. इसके अलावा दुनिया भर की राजनीति में भी पॉलिसी, एजेंडा और भाषणों पर भी ये शब्द लागू होता है.
इन आठ शब्दों ने शॉर्टलिस्ट में जगह बनाई-
बता दें कि 2017 में ऑक्सफोर्ड डिक्शनरी ने 'youthquake' को वर्ड ऑफ द ईयर चुना था. इसका मतलब 'युवाओं के कामों से होने वाला सांस्कृतिक, राजनीतिक या सामाजिक बदलाव' है.
ऑक्सफोर्ड डिक्शनरी का वर्ड ऑफ द ईयर इसके बहुत बड़े लैंग्वैज रिसर्च प्रोग्राम के जरिए ढूंढा जाता है. ऑक्सफोर्ड कॉर्पस हर महीने इंटरनेट पर पब्लिश होने वाले कंटेंट से 150 मिलियन शब्द इकट्ठा करता है.
डीजीपी ओपी सिंह ने बताया कि गिरफ्तार किया गया जैश का आतंकी शाहनवाज कुलगाम और आकिब पुलवामा का रहने वाला है.
सोशल मीडिया पोस्ट से हुए विवाद के बाद, देहरादून में लगातार कश्मीरी छात्रों पर हमले और डराने धमकाने की खबरें आती रही हैं.
रितेश देशमुख, जॉनी लीवर और अरशद वारसी की सटीक कामिक टाईमिंग, अनिल कपूर और संजय मिश्रा निराश करते हैं
वहीं भारतीय राष्ट्रीय राइफल संघ के अध्यक्ष रनिंदर सिंह ने कहा कि वे अभी भी मामले के समाधान की तलाश में हैं
शशि थरूर यह भी आरोप लगाया कि बीजेपी सरकार पुलवामा हमले से जुड़ी अपनी कोताही से ध्यान भटकाना चाहती है