live
S M L

पुतिन से हैकिंग के आरोपियों की मांग कर सकता है अमेरिका

ट्रंप ने कहा कि रूस की तरफ से किए गए हैकिंग के प्रयासों का निशाना उनकी रिपब्लिकन पार्टी भी रही थी

Updated On: Jul 15, 2018 10:02 PM IST

Bhasha

0
पुतिन से हैकिंग के आरोपियों की मांग कर सकता है अमेरिका

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि वह रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से 12 रूसी खुफिया अधिकारियों को अमेरिका को सौंपने के लिए कह सकते हैं. जिन पर साल 2016 के राष्ट्रपति चुनावों में दखलअंदाजी की कोशिश करने का आरोप है. ट्रंप हेलसिंकी में पुतिन के साथ होने वाली शिखर वार्ता में हिस्सा लेंगे.

एक चैनल को दिए गए इंटरव्यू में ट्रंप ने कहा कि रूस की तरफ से किए गए हैकिंग के प्रयासों का निशाना उनकी रिपब्लिकन पार्टी भी रही थी. लेकिन पार्टी के पास साइबर सुरक्षा के ज्यादा अच्छे उपाय थे. उन्होंने कहा, 'मेरा मानना है कि डीएनसी (डेमोक्रेटिक नेशनल कमिटी) को खुद पर शर्म आनी चाहिए कि उन्होंने अपनी हैकिंग होने दी. उनके बचाव के तरीके कमजोर थे और वे हैक किए जा सकते थे. लेकिन मैंने सुना है कि वे रिपब्लिकन को भी हैक करने की कोशिश कर रहे थे. यह गलत भी हो सकता है, लेकिन उनके बचाव के तरीके ज्यादा ठोस थे.'

पिछले साल जनवरी में एफबीआई के तत्कालीन निदेशक जेम्स कॉमी ने सीनेट की एक समिति को बताया था कि रिपब्लिकन नेशनल कमिटी के पुराने ईमेल हैकिंग के निशाने पर थे. लेकिन इस सामग्री को सार्वजनिक तौर पर जारी नहीं किया गया.

कम अपेक्षाओं के साथ पुतिन से मिलेंगे ट्रंप 

ट्रंप और पुतिन ने व्यक्तिगत तौर पर एक-दूसरे के प्रति सद्भाव दिखाया है. उनके बीच अमेरिकी चुनावों की कथित हैंकिंग के अलावा कई मुद्दों पर बातचीत होगी. हालांकि ट्रंप ने कहा है कि वह कम अपेक्षाओं के साथ शिखर वार्ता करने जा रहे हैं. उन्होंने कहा, 'मैं ज्यादा अपेक्षाओं के साथ नहीं जा रहा.'

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi