अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि वह रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से 12 रूसी खुफिया अधिकारियों को अमेरिका को सौंपने के लिए कह सकते हैं. जिन पर साल 2016 के राष्ट्रपति चुनावों में दखलअंदाजी की कोशिश करने का आरोप है. ट्रंप हेलसिंकी में पुतिन के साथ होने वाली शिखर वार्ता में हिस्सा लेंगे.
एक चैनल को दिए गए इंटरव्यू में ट्रंप ने कहा कि रूस की तरफ से किए गए हैकिंग के प्रयासों का निशाना उनकी रिपब्लिकन पार्टी भी रही थी. लेकिन पार्टी के पास साइबर सुरक्षा के ज्यादा अच्छे उपाय थे. उन्होंने कहा, 'मेरा मानना है कि डीएनसी (डेमोक्रेटिक नेशनल कमिटी) को खुद पर शर्म आनी चाहिए कि उन्होंने अपनी हैकिंग होने दी. उनके बचाव के तरीके कमजोर थे और वे हैक किए जा सकते थे. लेकिन मैंने सुना है कि वे रिपब्लिकन को भी हैक करने की कोशिश कर रहे थे. यह गलत भी हो सकता है, लेकिन उनके बचाव के तरीके ज्यादा ठोस थे.'
पिछले साल जनवरी में एफबीआई के तत्कालीन निदेशक जेम्स कॉमी ने सीनेट की एक समिति को बताया था कि रिपब्लिकन नेशनल कमिटी के पुराने ईमेल हैकिंग के निशाने पर थे. लेकिन इस सामग्री को सार्वजनिक तौर पर जारी नहीं किया गया.
कम अपेक्षाओं के साथ पुतिन से मिलेंगे ट्रंप
ट्रंप और पुतिन ने व्यक्तिगत तौर पर एक-दूसरे के प्रति सद्भाव दिखाया है. उनके बीच अमेरिकी चुनावों की कथित हैंकिंग के अलावा कई मुद्दों पर बातचीत होगी. हालांकि ट्रंप ने कहा है कि वह कम अपेक्षाओं के साथ शिखर वार्ता करने जा रहे हैं. उन्होंने कहा, 'मैं ज्यादा अपेक्षाओं के साथ नहीं जा रहा.'
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.