दक्षिणी फिलीपींस के नजदीक मलेशिया के सबह तट पर जुलाई में अबू सयाफ आतंकवादियों द्वारा अगवा किये गये इसी समूह के दो अन्य मलेशियाई नाविक को पिछले सप्ताह छुड़ा लिया गया.
अबू सयाफ के आतंकवादी दक्षिणी फिलीपींस, मलेशिया और इंडोनेशिया के समुद्र तटों से लगे क्षेत्रों में नाविकों को निशाना बना कर मुख्यरूप से फिरौती, उगाही और दस्युता के अन्य कृत्यों के जरिए अपनी आजीविका चलाते हैं.
यूपीए सरकार अपने दस साल लंबे शासन के बावजूद सच्चर कमेटी की सिफारिशों को हूबहू लागू नहीं कर पाई. इसका अफसोस जस्टिस सच्चर को शायद मरते दम तक रहा
उन्होंने कहा कि लोया की मौत को कभी भूला नहीं जा सकेगा
कांग्रेस के साथ-साथ सात विपक्षी पार्टियों ने सीजेआई के खिलाफ महाभियोग प्रस्ताव लाने के लिए पांच कारणों को आधार बना कर उपराष्ट्रपति को नोटिस दिया है
ट्विटर पर लोगों ने इस फैसले पर तरह-तरह की प्रतिक्रिया दी है
सीपीएम के जानकारों के मुताबिक, पार्टी के इतिहास में अब तक इस तरह की लॉबिंग पहले नहीं देखी गई, जैसी येचुरी और करात के बीच टकराव को लेकर देखी जा रही है
फिलीपींस की सेना ने देश के दक्षिणी हिस्से में पिछले आठ महीनों से मुस्लिम आतंकवादियों द्वारा बंधक बना कर रखे गये मलेशियाई नाविक दल के और तीन सदस्यों को छुड़ा लिया गया है.