पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की पत्नी कुलसुम नवाज पिछले कई दिनों से लंदन के अस्पताल में हैं. बीते चार दिनों से उन्हें होश नहीं आया है. ऐसे में अस्पताल के जिस कमरे में वो भर्ती हैं, वहां एक शख्स बिना किसी की इजाजत के घुस गया.
क्या था मकसद?
सुरक्षा के सारे इंतजामों को चकमा देकर कुलसुम के कमरे में घुसने वाले इस शख्स का नाम नावेद है. ट्वीटर पर शेयर की गई एक वीडियो में वह खुद को पाकिस्तानी और इमरान खान की पार्टी तहरीक-ए-इंसाफ का पूर्व सदस्य बताता है. वह कहता है कि बतौर पाकिस्तानी वह कुलसुम की मदद करना चाहता था.
Man forces his way into the Harley street clinic room where Begum Kulsoom nawaz is on ventilator. He told the security he’s a doctor and wanted to do procedures. Thrown out when a family member alerted the security. Police called to the scene pic.twitter.com/EkppCsKF7S
— Murtaza Ali Shah (@MurtazaViews) June 16, 2018
पेशे से डॉक्टर था शख्स
वहीं पाकिस्तान की अखबार डॉन के मुताबिक वह शख्स एक डॉक्टर है और उसके पास मेडिकल प्रैक्टिस का लाइसेंस भी था. लेकिन इसके बावजूद उसके बेटे हुसैन नवाज़ ने कहा कि चाहे वो डॉक्टर ही क्यों न हो, इसका ये मतलब नहीं होता कि आप किसी के कमरे में बिना इजाजत चले जाएं. बाद में इस घटना की रिपोर्ट दर्ज की गई और फिर कहीं जाकर उसे गिरफ्तार किया गया. बाद में पूछताछ करने और चेतावनी देने के बाद कहीं जाकर उसे छोड़ दिया गया.
गौरतलब है कि कुलसुम नवाज पिछले वर्ष सितंबर से ही लंदन के अस्पताल में भर्ती हैं. उन्हें गले का कैंसर है और उनकी कई बार सर्जरी भी की जा चुकी है. बीते गुरुवार उन्हें जबरदस्त दिल का दौरा पड़ने के बाद वेंटिलेटर पर रखा गया था, तब से उनकी हालत काफी नाजुक बनी हुई है.
सिंह ने कहा, जब तक पाकिस्तान आतंकवाद में मदद करता है, उसके साथ कोई क्रिकेट मैच नहीं होना चाहिए
अदालत ने मामले में सीबीआई के जरिए गवाहों के बयान दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू करने के लिए 3, 4 अप्रैल की तारीख तय की.
डीजीपी ओपी सिंह ने बताया कि गिरफ्तार किया गया जैश का आतंकी शाहनवाज कुलगाम और आकिब पुलवामा का रहने वाला है.
तेंदुलकर ने कहा कि उन्हें पाकिस्तान के खिलाफ नहीं खेलकर उसे दो अंक देना गवारा नहीं है, क्योंकि इससे क्रिकेट महाकुंभ में इस चिर प्रतिद्वंद्वी को ही फायदा होगा
रितेश देशमुख, जॉनी लीवर और अरशद वारसी की सटीक कामिक टाईमिंग, अनिल कपूर और संजय मिश्रा निराश करते हैं