live
S M L

अमेरिका: बंदूक संस्कृति के खिलाफ सबसे बड़ा प्रदर्शन!

प्रदर्शनकारियों द्वारा उठाई एक तख्तियों पर लिखा था, 'हमारा मताधिकार, हमारा सबसे बड़ा हथियार हो.'

Updated On: Mar 24, 2018 10:32 PM IST

FP Staff

0
अमेरिका: बंदूक संस्कृति के खिलाफ सबसे बड़ा प्रदर्शन!

फ्लोरिडा स्कूल में बड़े पैमाने पर की गई गोलीबारी के बाद अमेरिका में बंदूक संस्कृति के नियंत्रण को लेकर वॉशिंगटन में सबसे बड़ा प्रदर्शन किया गया, लाखों लोगों ने इस विरोध प्रदर्शन में हिस्सा लिया.

छात्रों द्वारा आयोजित प्रदर्शन के अधीन हर जगह रैलियां निकाली गईं. संसद में बैठे लोगों को प्रभावित करने के मद्देनजर वॉशिंगटन के यूएस कैपिटल के सामने इसका मुख्य समारोह आयोजित किया गया.

प्रदर्शनकारियों द्वारा उठाई एक तख्तियों पर लिखा था, 'हमारा मताधिकार, हमारा सबसे बड़ा हथियार हो.' प्रदर्शनकारी प्रमुख समारोह शुरू होने से करीब तीन घंटे पहले ही यहां पहुंच गए थे.

अमेरिकी नागरिकों के पास जितनी बंदूकें हैं. उतनी दुनिया के किसी भी राष्ट्र के नागरिकों के पास नहीं है. यह कहना भी गलत नहीं होगा कि अमेरिका दुनिया का सबसे बड़ा बंदूकबाज राष्ट्र है.

इसी का नतीजा है कि अभी कुछ समय पहले खबर आई थी कि अमेरिका के मिसीसिपी प्रांत में नौ साल के एक लड़के ने अपनी 13 साल की बहन की गोली मारकर हत्या कर दी. एक वीडियो गेम कंट्रोलर को लेकर हुई बहस के बाद लड़के ने अपनी बहन की हत्या की.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi