पाकिस्तान में इन दिनों बेनामी संपत्तियों को लेकर मामला काफी गरम है. इस बीच रविवार को पाकिस्तानी अखबार दी डॉन में यह खबर छपी की पाकिस्तान के पूर्व जज सिकंदर हयात के नाम से कुल 2200 कारें रजिस्टर्ड हैं. जबकि उन्होंने अब तक केवल एक ही कार खरीदी है.उनके वकील मियां जफर ने सुप्रीम कोर्ट में इस मामले की सुनवाई के दौरान कहा कि उनके क्लाइंट ने अबतक केवल एक ही कार खरीदी है.
पाकिस्तान के प्रमुख समाचार पत्र दी डॉन अखबार में छपी खबर के मुताबिक वहां के पूर्व जज सिकंदर हयात के नाम से देश में कुल 2200 कारें रजिस्टर्ड हैं. सुप्रीम कोर्ट में इस बात पर सफाई जाहिर करते हुए उनके वकील मियां ने कहा कि कुछ दिनों पूर्व ही उनके क्लाइंट को एक कार का चालान मिला था, जो उनका था भी नहीं, लेकिन कागज पर वह उनके नाम से रजिस्टर्ड है.
पंजाब एक्साइज ऐंड टैक्सेशन डिपार्टमेंट द्वारा इस बाबत जानकारी दिए जाने के बाद यह सामने आया कि हयात के नाम पर 2,224 वाहन रजिस्टर्ड हैं. इस बात की उन्हें भनक तक नहीं थी.
पाकिस्तान के सुप्रीम कोर्ट ने पंजाब एक्साइज डिपार्टमेंट के सचिव और निदेशक को इस मामले में एक रिपोर्ट दायर करने का निर्देश दिया है. कोर्ट ने एक हफ्ते के भीतर ही इस पर रिपोर्ट मांगी है.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.