live
S M L

इस अमेरिकी महिला ने बनाया रिकॉर्ड, एकसाथ इतने बच्चों को दिया जन्म

अस्पताल ने बताया कि थेलमा चैका ने सुबह 4 बजकर 50 मिनट से सुबह 4 बजकर 59 मिनट के बीच चार लड़कों और दो लड़कियों को जन्म दिया

Updated On: Mar 16, 2019 02:17 PM IST

Bhasha

0
इस अमेरिकी महिला ने बनाया रिकॉर्ड, एकसाथ इतने बच्चों को दिया जन्म

टेक्सास के ह्यूस्टन में एक महिला ने 6 बच्चों को एकसाथ जन्म दिया है. दुनियाभर में 4.7 अरब में से कोई एक मामला ही ऐसा होता है जब कोई महिला एकसाथ 6 बच्चों को जन्म देती है.

महिला ने अमेरिका के द वुमेन्स हॉस्पिटल ऑफ टेक्सास में एकसाथ छह बच्चों को जन्म दिया है. अस्पताल ने बताया कि थेलमा चैका ने बीते शुक्रवार को स्थानीय समयानुसार सुबह चार बजकर 50 मिनट से सुबह चार बजकर 59 मिनट के बीच चार लड़कों और दो लड़कियों को जन्म दिया.

फिलहाल थेलमा स्वस्थ हैं. अस्पताल के बयान के अनुसार बच्चों का वजन एक पौंड 12 औंस से दो पौंड 14 औंस के बीच है. उनकी हालत स्थिर है और उन्हें अस्पताल की नवजात गहन देखभाल इकाई में रखा गया है. थेलमा ने अपनी बेटियों का नाम जीना और जुरियल रखा है लेकिन उन्होंने अपने चारों बेटों का नाम अभी नहीं तय किया है.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi