live
S M L

अमेरिकी एटमी डील रद्द होते ही सीरिया में आतंकी हमला, 15 की मौत

दमिश्क टावर पर तीन गोले लगे. वहीं मैसाट स्क्वायर में एक विस्फोट हुआ

Updated On: May 10, 2018 09:55 AM IST

FP Staff

0
अमेरिकी एटमी डील रद्द होते ही सीरिया में आतंकी हमला, 15 की मौत

सीरिया की राजधानी दमिश्क में आतंकियों ने हमला कर दिया. आतंकियों के बम विस्फोट और गोलाबारी में करीब 15 लोगों की मौत हो गई और 30 से ज्यादा लोग जख्मी हुए हैं. सीरियन ऑब्जर्वेट्री फॉर ह्यूम राइट्स ने बताया कि इस हमले में 15 लोगों की मौत हो गई है, जिसमें 8 ईरानी लोग शामिल हैं.

सीरिया की सरकारी न्यूज एजेंसी साना की खबर के मुताबिक दमिश्क टावर पर तीन गोले लगे. वहीं मैसाट स्क्वायर में एक विस्फोट हुआ. सरकारी टीवी विस्फोट वाली जगह पर जलती मिनीबस और टूटी कारों को दिखा रहा है. अमेरिका की ओर से ईरान न्यूक्लियर डील रद्द करने के कुछ घंटों बाद ही यह हमला हुआ है. सीरियाई स्टेट मीडिया ने बताया कि उनके एयर डिफेंस ठिकानों को दो इजरायली मिसाइलों ने निशाना बनाया.

फिलहाल यह साफ नहीं हो सका है कि इस हमले में कैसे बम का इस्तेमाल किया गया है. इस्लामिक स्टेट समूह के आतंकियों ने जाहिर तौर पर शहर के दक्षिणी हिस्से में गोलाबारी की. कट्टरपंथी इस इलाके में पिछले दो हफ्ते से सेना से जूझ कर रहे हैं.

(भाषा से इनपुट)

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi