सीरिया की राजधानी दमिश्क में आतंकियों ने हमला कर दिया. आतंकियों के बम विस्फोट और गोलाबारी में करीब 15 लोगों की मौत हो गई और 30 से ज्यादा लोग जख्मी हुए हैं. सीरियन ऑब्जर्वेट्री फॉर ह्यूम राइट्स ने बताया कि इस हमले में 15 लोगों की मौत हो गई है, जिसमें 8 ईरानी लोग शामिल हैं.
सीरिया की सरकारी न्यूज एजेंसी साना की खबर के मुताबिक दमिश्क टावर पर तीन गोले लगे. वहीं मैसाट स्क्वायर में एक विस्फोट हुआ. सरकारी टीवी विस्फोट वाली जगह पर जलती मिनीबस और टूटी कारों को दिखा रहा है. अमेरिका की ओर से ईरान न्यूक्लियर डील रद्द करने के कुछ घंटों बाद ही यह हमला हुआ है. सीरियाई स्टेट मीडिया ने बताया कि उनके एयर डिफेंस ठिकानों को दो इजरायली मिसाइलों ने निशाना बनाया.
फिलहाल यह साफ नहीं हो सका है कि इस हमले में कैसे बम का इस्तेमाल किया गया है. इस्लामिक स्टेट समूह के आतंकियों ने जाहिर तौर पर शहर के दक्षिणी हिस्से में गोलाबारी की. कट्टरपंथी इस इलाके में पिछले दो हफ्ते से सेना से जूझ कर रहे हैं.
(भाषा से इनपुट)
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.