live
S M L

हवाईअड्डों और विमानों को धमाकों से उड़ाने की साजिश रच सकता है अलकायदा: मंत्री

ब्रिटेन के सुरक्षा मंत्री ने आगाह किया कि आतंकी समूह अलकायदा फिर से खुद को संगठित करने की ताक में है.

Updated On: Dec 23, 2018 09:28 PM IST

FP Staff

0
हवाईअड्डों और विमानों को धमाकों से उड़ाने की साजिश रच सकता है अलकायदा: मंत्री

ब्रिटेन के सुरक्षा मंत्री ने आगाह किया कि आतंकी समूह अलकायदा फिर से खुद को संगठित करने की ताक में है. इसके लिए वह एयरपोर्ट और विमानों पर बड़ा हमला कर सकता है.

सुरक्षा मंत्री बेन वालेस ने ‘द संडे टाइम्स’ से कहा कि 2001 में न्यूयार्क में वर्ल्ड ट्रेड सेंटर पर 9/11 के हमले के लिए जिम्मेदार आतंकी समूह से खतरा बढ़ रहा है और इसने मंत्रियों की रातों की नींद उड़ा दी है. उन्होंने आगाह किया कि विमानन क्षेत्र में खतरा सही मायने में है. ब्रिटिश खुफिया ने भी उजागर किया था कि अलकायदा, यात्री विमानों को मार गिराने की तकनीक विकसित कर रहा है. उन्होंने कहा कि इन आतंकियों की नजर विमानन क्षेत्र पर है. अलकायदा फिर से तैयार हो रहा है. उसने खुद को फिर से संगठित किया है.

मंत्री ने कहा कि विमानों को नए रसायनों, विस्फोट के नए तरीकों और भीतर में उत्पन्न खतरे से बचाने के लिए शोध कार्यक्रम पर सरकार ने 2.5 करोड़ पाउंड लगाए हैं. उन्होंने कहा कि इस्लामिक स्टेट (आईएसआईएस) आतंकी समूह के हार के बाद अलकायदा दुनिया के मुख्य आतंकी समूह के तौर पर खुद को फिर तैयार करना चाहेगा और वह विमानन क्षेत्र को निशाना बना सकता है.

अलकायदा और उससे जुड़े संगठनों के बारे में माना जाता है कि अब यह सीरिया, अफगानिस्तान, यमन, लीबिया और मध्यपूर्व के अन्य देशों में सक्रिय है. मंत्री ने इस बात की भी पुष्टि की कि मार्च 2017 से ब्रिटेन में 13 इस्लामी आतंकी साजिशों को नाकाम किया जा चुका है.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi