हॉलीवुड सिंगर टेलर स्विफ्ट ने फिर से एक रिकॉर्ड बना दिया है. उनकी 10 नवंबर को रिलीज हुई एलबम ‘रेपुटेशन’ सारे रिकॉर्ड तोड़ते हुए पहले चार दिन में ही साल की सबसे अधिक बिकने वाली एलबम बन गई है. उनके इस नए अलबम की 10 लाख 50 हजार कॉपी अब तक बिक चुकी हैं.
‘बिलबोर्ड’ की खबर के अनुसार इससे पहले यह रिकॉर्ड एड शिरेन के नाम था जिनकी एलबम की 9,19,000 प्रतियां बिकी थीं. यह स्विफ्ट की चौथी एल्बम है जिसकी लाखों प्रतियां बिकी हैं.
वर्ष 1991 से ‘बैड ब्लड’ की गायिका एकमात्र ऐसी कलाकार हैं जिनकी एक सप्ताह के भीतर अलग-अलग तीन एल्बमों की लाखों प्रतियां बिकी हैं.
एक और खास बात ये भी है कि अपना नया अलबम आने पर टेलर एक खास ट्रेडिशन निभाती हैं. वो हर बार अमेरिका के मशहूर शॉपिंग प्वाइंट टारगेट में जाकर अपना अलबम खरीदती हैं. इस दौरान वो अपने फैंस खुलेआम मिलती हैं और सेल्फी लेती हैं.
उन्होंने अपने ट्विटर वॉल पर अपने फैंस की तरफ से भेजी गई तस्वीरें शेयर की हैं, जिन्होंने अपने रेपुटेशन अल्बम को स्नैप किया है.
#reputaylurking #reputation ❤ pic.twitter.com/2OV2DvvIyN
— Taylor Swift (@taylorswift13) November 14, 2017
#reputaylurking #reputation ❤ pic.twitter.com/JtblVbBa5u
— Taylor Swift (@taylorswift13) November 14, 2017
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.