live
S M L

टेलर स्विफ्ट का नया रिकॉर्ड, ‘रेपुटेशन’ बना साल का सबसे अधिक बिकने वाला अलबम

10 नवंबर को रिलीज हुई एलबम ‘रेपुटेशन’ सारे रिकॉर्ड तोड़ते हुए पहले चार दिन में ही साल की सबसे अधिक बिकने वाली एलबम बन गई है.

Updated On: Nov 17, 2017 06:26 PM IST

FP Staff

0
टेलर स्विफ्ट का नया रिकॉर्ड, ‘रेपुटेशन’ बना साल का सबसे अधिक बिकने वाला अलबम

हॉलीवुड सिंगर टेलर स्विफ्ट ने फिर से एक रिकॉर्ड बना दिया है. उनकी 10 नवंबर को रिलीज हुई एलबम ‘रेपुटेशन’ सारे रिकॉर्ड तोड़ते हुए पहले चार दिन में ही साल की सबसे अधिक बिकने वाली एलबम बन गई है. उनके इस नए अलबम की 10 लाख 50 हजार कॉपी अब तक बिक चुकी हैं.

‘बिलबोर्ड’ की खबर के अनुसार इससे पहले यह रिकॉर्ड एड शिरेन के नाम था जिनकी एलबम की 9,19,000 प्रतियां बिकी थीं. यह स्विफ्ट की चौथी एल्बम है जिसकी लाखों प्रतियां बिकी हैं.

वर्ष 1991 से ‘बैड ब्लड’ की गायिका एकमात्र ऐसी कलाकार हैं जिनकी एक सप्ताह के भीतर अलग-अलग तीन एल्बमों की लाखों प्रतियां बिकी हैं.

एक और खास बात ये भी है कि अपना नया अलबम आने पर टेलर एक खास ट्रेडिशन निभाती हैं. वो हर बार अमेरिका के मशहूर शॉपिंग प्वाइंट टारगेट में जाकर अपना अलबम खरीदती हैं. इस दौरान वो अपने फैंस खुलेआम मिलती हैं और सेल्फी लेती हैं.

उन्होंने अपने ट्विटर वॉल पर अपने फैंस की तरफ से भेजी गई तस्वीरें शेयर की हैं, जिन्होंने अपने रेपुटेशन अल्बम को स्नैप किया है.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi