संयुक्त राष्ट्र की महासभा में हिस्सा लेने न्यूयॉर्क पहुंची हुई भारत की विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने गुरुवार को SAARC मीटिंग के दौरान कुछ ऐसा किया, जिससे पाकिस्तानी विदेश मंत्री शाह कुरैशी को बुरा लग गया है और उन्होंने स्वराज की आलोचना की है.
दरअसल, सुषमा स्वराज दक्षेस देशों की इस मीटिंग में अपने भाषण के बाद मीटिंग छोड़कर चली गई थीं. उनकी पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी से मुलाकात नहीं हुई, जिस पर कुरैशी ने आरोप लगाया कि भारत पाकिस्तान की कोशिश को ब्लॉक करने की कोशिश कर रहा है.
सुषमा स्वराज ने अपने भाषण में आतंकवाद के खात्मे के लिए एक साथ काम करने की बात पर जोर दिया. उन्होंने कहा कि लोगों के आर्थिक विकास, प्रगति और क्षेत्रीय सहयोग के लिए शांति और सुरक्षा का माहौल बेहद ज़रूरी है.
पाकिस्तान पर निशाना साधते हुए स्वराज ने कहा, 'हमारे क्षेत्र में शांति और स्थिरता के लिए आतंकवाद इकलौता सबसे बड़ा खतरा है. यह ज़रूरी है कि आतंकवाद को जड़ से उखाड़ने के लिए बिना किसी भेदभाव के समर्थन किया जाए.'
सुषमा अपने संबोधन के बाद वहां से चली गईं, उन्होंने कुरैशी के संबोधन का इंतजार नहीं किया और कुरैशी से उनकी कोई मुलाकात नहीं हुई. इस पर पाक विदेश मंत्री ने आपत्ति जताई.
कुरैशी ने कहा, 'हम दोनों के बीच कोई मुलाकात नहीं हुई. वह (सुषमा स्वराज) बीच में ही चली गईं, शायद वह ठीक महसूस नहीं कर रही थीं. मैंने उनका स्टेटमेंट सुना. उन्होंने क्षेत्रीय सहयोग की बात की. क्षेत्रीय सहयोग कैसे संभव है, जब हर कोई बैठकर बात करने को तैयार है और आप यह नहीं चाहते.'
There were no talks between us. She (EAM) left mid way, maybe she wasn't feeling well. I listened to her statement. She talked of regional cooperation. How is regional cooperation possible, when everybody is ready to sit & talk & you're blocking that?: Pakistan Foreign Minister pic.twitter.com/8zruimZp2q
— ANI (@ANI) September 27, 2018
न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार सूत्रों ने जानकारी दी कि सुषमा स्वराज ही एक ऐसी नेता नहीं दी थीं, जिन्होंने अपने संबोधन के बाद मीटिंग छोड़ी थी, कई देशों के नेता अपने संबोधन के बाद मीटिंग से जा चुके थे.
एएनआई ने सूत्रों के हवाले से ट्वीट किया, 'विदेश मंत्री से पहले अफगानिस्तान और बांग्लादेश के विदेश मंत्री मीटिंग से जा चुके थे. विदेश मंत्री सुषमा स्वराज भी अपना भाषण देने के बाद मीटिंग से गईं. विदेश मंत्री इसलिए मीटिंग छोड़कर गईं क्योंकि उन्हें भारतीय समुदाय के समूहों और अन्य द्विपक्षीय वार्ताओं में भी शामिल होना था.'
सूत्रों ने कहा, 'विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के मीटिंग से जाने पर पाकिस्तान के विदेश मंत्री की टिप्पणी चौंकाने वाली और दुर्भाग्यपूर्ण है. यह बात दीगर है कि वह पहली शख्स नहीं थी जो मीटिंग छोड़कर गईं और ना ही वह अकेली थी जिन्होंने मीटिंग छोड़ी.'
Foreign Min of Afghanistan&Bangladesh left the meeting before EAM. Also, leaving a meeting after delivering own speech is a standard practice in multilateral engagements. EAM left as she had another meeting lined up with Indian community groups&other bilateral engagements:Sources
— ANI (@ANI) September 28, 2018
पाकिस्तानी विदेश मंत्री की ओर से मामले को ऐसे घुमाना ये जाहिर करता है कि दोनों देशों की प्रस्तावित मुलाकात को भारत की ओर से खारिज किए जाने से पाकिस्तान भड़का हुआ है.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.