यमन के अधिकारियों ने कहा कि दक्षिणी बंदरगाह शहर अदन में सुरक्षा मुख्यालय पर आत्मघाती कार हमले में कई लोग मारे गए.
पहचान जाहिर नहीं करने की शर्त पर अधिकारियों ने बताया कि रविवार को हुए हमले में मृतकों की वास्तविक संख्या के बारे में अब तक पता नहीं चला है.
यमन में ईरान समर्थित शिया हूती विद्रोही और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मान्यता प्रात सरकार के बीच जंग छिड़ी हई है. सरकार को सऊदी नेतृत्व वाले सैन्य गठबंधन का साथ है.
सरकार का कामकाज अदन से चल रहा है. हूती विद्रोहियों ने 2014 में सना पर कब्जा कर लिया था.
यमन शक्तिशाली अलकायदा और इस्लामिक स्टेट ग्रुप से संबद्ध संगठनों का भी ठिकाना है.अतीत में दोनों संगठनों ने सुरक्षा बलों को निशाना बनाकर हमले किए हैं.
इस डूडल को कलाकार सोनाली ज़ोहरा ने बनाया है. इस डूडल में प्रकृति की छांव में कलम और पेन लेकर बैठी हुई महादेवी वर्मा को दिखाया गया है
सीनियर डॉक्टर पर रेजिडेंट डॉक्टर से मारपीट करने का आरोप, इमरजंसी और आईसीयू सेवा चालू लेकिन अन्य सेवाएं प्रभावित
कहा जाता है कि जब-जब देश के ऊपर विपत्तियां आती हैं तब-तब कोई न कोई न कोई गोपनीय रूप से मां बगलामुखी की साधना व यज्ञ-हवन करता ही है
आईटी विभाग ने लालू के बेटे और बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 7105 वर्ग फीट जमीन और एयरपोर्ट के पास के एक मकान को जब्त कर लिया है
गांधी जिस चार्टर्ड प्लेन में सफर कर रहे थे वह 10 सीट वाला दशॉ फॉल्कन 2000 एयरक्राफ्ट (वीटी-एवीएच) था