भारत में पाक उच्चायुक्त और पाक फॉरेन सर्विसेज में अब्दुल बासित का कार्यकाल समय से पहले खत्म हो रहा है. बासित ने प्रधानमंत्री नवाज शरीफ से भारत में नियुक्ति के बाद ही समय से पूर्व रिटायरमेंट की मांग की थी.
मई 2014 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ऐतिहासिक जीत से दो महीने पहले बासित को भारत में उच्चायुक्त नियुक्त किया था.
पिछले तीन साल में बासित ने काफी करीब से भारत-पाकिस्तान रिश्तों में बहुत ऊंच-नीच देखी है. बासित की पारी की सही शुरूआत तब हुई थी जब नरेंद्र मोदी ने पाक पीएम नवाज शरीफ को शपथ ग्रहण समारोह में आमंत्रित कर सबको चौंका दिया था. इस पर बासित ने खुद कहा था ‘मैं तो खुद सरप्राइज हूं’
बासित का कार्यकाल अप्रैल 2018 में पूरा हो रहा था. लेकिन उन्होंने पाक पीएम से पहले रिटायर होने की मांग की थी.
1982 में हुए विदेश सेवा में शामिल
बासित 1982 में विदेश सेवा में शामिल हुए थे. उन्होंने विदेश में पाकिस्तानी मिशन पर कई राजनयिक जिम्मेदारियां संभाली हैं. वर्ष 2014 में भारत के उच्चायुक्त के रूप में नियुक्ति से पहले बासित मई 2012 से मार्च 2014 तक जर्मनी में पाकिस्तान के राजदूत थे. बासित नई दिल्ली में तीन साल का कार्यकाल पूरा कर चुके हैं.
रायबरेली दौरे पर गए बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह की रैली के दौरान शॉर्ट-सर्किट की वजह से मंच के पास आग लग गई. हालांकि जल्द ही आग पर काबू पा लिया गया
श्रीधर पाटील को कठुआ का नया एसपी बनाया गया है. हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं है कि सुलेमान चौधरी का तबादला इस संबंध में हुआ है या फिर विभागीय प्रक्रिया के तहत
जिन लोगों को किराए की संपत्ति से भी आय होती है उन्हें भी कई नई जानकारियां फॉर्म में भरनी होंगी
अपने संसदीय क्षेत्र मथुरा में 'स्कूल चलो अभियान' रैली का शुभारंभ करने पहुंची हेमा मालिनी ने कहा 'अभी इसकी ज्यादा पब्लिसिटी हो रही है. पहले भी शायद हो रहा होगा पर किसी को मालूम नहीं था.'
केंद्र सरकार पर यशवंत सिन्हा ने हमला करते हुए कहा कि संसद का बजट सत्र इतना छोटा कभी नहीं रहा है, लेकिन भारत सरकार ने नियोजित ढंग से संसद को नहीं चलने दिया