live
S M L

श्रीलंका के राष्ट्रपति सिरिसेना: विक्रमसिंघे को उनके अहंकार के कारण बर्खास्त किया गया

यूएनपी नेता विक्रमसिंघ को राष्ट्रपति ने प्रधानमंत्री पद से बर्खास्त कर दिया था, जिसे ‘संवैधानिक तख्तापलट’ कहा जा रहा है. देश में राजनीतिक उठापटक के चलते राष्ट्रपति सिरिसेना ने संसद को 16 नवंबर तक निलंबित कर दिया था

Updated On: Oct 29, 2018 03:29 PM IST

FP Staff

0
श्रीलंका के राष्ट्रपति सिरिसेना: विक्रमसिंघे को उनके अहंकार के कारण बर्खास्त किया गया

श्रीलंका के राष्ट्रपति मैत्रिपला सिरिसेना ने कहा कि रैनिल विक्रमसिंघे को उनके अहंकारी व्यवहार के कारण निष्कासित किया गया है. और महिन्दा राजपक्षे को संविधान के अनुसार ही नया प्रधानमंत्री नियुक्त किया गया.

सिरिसेना ने शुक्रवार रात को विक्रमसिंघे के निष्कासन के नाटकीय घटनाक्रम के बाद पहली बार राष्ट्र को संबोधित करते हुए कहा कि 2015 में जीत के बाद विक्रमसिंघे का राजनीतिक आचरण असहनीय था.

श्रीलंका के राष्ट्रपति ने कहा, 'वह श्रीलंका के भविष्य के साथ अपने उन करीबी लोगों के लिए खिलवाड़ कर रहे थे, जिन्हें आम आदमी से कोई मतलब नहीं है. उन्होंने सुशासन की अवधारणा को पूरी तरह से नष्ट कर दिया और भ्रष्टाचार और बेकारी प्रचलन में आ गई थी. वह सामूहिक जिम्मेदारी का मजाक उड़ाते हुए घमंडी होकर मनमाने ढंग से फैसले ले रहे थे.'

उन्होंने कहा, 'पॉलिसी को लेकर हम दोनों के बीच बड़ा मतभेद था. मेरा मानना है कि हमारे बीच सांस्कृतिक और नीतिगत मतभेदों ने इस राजनीतिक और आर्थिक संकट में योगदान दिया.'

वहीं श्रीलंका के प्रधानमंत्री नियुक्त किए गए महिन्द्रा राजपक्षे ने एक बयान जारी किया है. इस बयान में उन्होंने कहा है, 'UNP_UPFA सरकार UPFA के गठबंधन से अलग होने के बाद खत्म हो गई. मुझे नई सरकार का गठन करने के लिए प्रधानमंत्री का पद स्वीकार करने के लिए आमंत्रित किया गया था.'

श्रीलंका में संवैधानिक तख्तापलट:

यूएनपी नेता विक्रमसिंघ को राष्ट्रपति ने प्रधानमंत्री पद से बर्खास्त कर दिया था, जिसे ‘संवैधानिक तख्तापलट’ कहा जा रहा है. देश में राजनीतिक उठापटक के चलते राष्ट्रपति सिरिसेना ने संसद को 16 नवंबर तक निलंबित कर दिया, क्योंकि विक्रमसिंघे ने बहुमत साबित करने के लिए आपात सत्र बुलाने की मांग की थी.

श्रीलंका की संसद में राजपक्षे और सिरिसेना की कुल 95 सीटें हैं और बहुमत से पीछे हैं. वहीं, विक्रमसिंघे की UNP के पास अपनी खुद की 106 सीटें हैं और बहुमत से केवल सात कम है.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi