live
S M L

श्रीलंका के राष्ट्रपति सिरिसेना ने संसद के निलंबन का फैसला वापस लिया

पिछले दिनों सिरिसेना ने श्रीलंका के प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे को उनके पद से हटा दिया था, जिसके बाद पूरे श्रीलंका में राजनीतिक विरोध शुरू हो गया था

Updated On: Nov 01, 2018 12:10 PM IST

FP Staff

0
श्रीलंका के राष्ट्रपति सिरिसेना ने संसद के निलंबन का फैसला वापस लिया

श्रीलंका के राष्ट्रपति मैत्रिपाला सिरिसेना ने संसद को निलंबित रखने का अपना फैसला वापस ले लिया है. राष्ट्रपति ने सांसदों की एक बैठक बुलाई है जिसमें मौजूदा राजनीतिक गतिरोध पर विचार किया जाएगा. पिछले दिनों उन्होंने श्रीलंका के प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे को उनके पद से हटा दिया था, जिसके बाद पूरे श्रीलंका में राजनीतिक विरोध शुरू हो गया था. राष्ट्रपति ने संसद को निलंबित कर दिया था.

मैत्रीपाला सिरिसेना ने संसद का निलंबन हटाते हुए मौजूदा गतिरोध को समाप्त करने के लिए सोमवार को संसद की बैठक बुलाई है. रानिल विक्रमसिंघे को प्रधानमंत्री पद से अचानक हटाए जाने के बाद देश में राजनीतिक संकट पैदा हो गया था. राष्ट्रपति सिरिसेना ने गत शुक्रवार को नाटकीय घटनाक्रम में विक्रमसिंघे को प्रधानमंत्री पद से हटाकर उनकी जगह पूर्व राष्ट्रपति महिंदा राजपक्षे को नया प्रधानमंत्री नियुक्त किया था.

सिरिसेना ने 16 नवंबर तक संसद को निलंबित कर दिया था. विशेषज्ञों का मानना है कि इसका मकसद सांसदों को विक्रमसिंघे के पाले से राजपक्षे के समर्थन में लाने के लिए समय हासिल करना था, ताकि वह 225 सदस्यीय संसद में बहुमत के लिए 113 का आंकड़ा जुटा सकें.

सिरिसेना और संसद के स्पीकर कारू जयसूर्या के बीच बुधवार को इस मुद्दे पर चर्चा हुई. सिरिसेना ने बाद में संकेत दिया कि वह अगले सप्ताह संसद का सत्र बुला सकते हैं.

बुधवार को अमेरिका ने श्रीलंका के राष्ट्रपति मैत्रीपाला सिरिसेना से संसद का सत्र बुलाने और लोकतांत्रिक तरीके से चुने गए प्रतिनिधियों को देश की सरकार चुनने का अवसर देने को कहा था ताकि वहां रानिल विक्रमसिंघे को प्रधानमंत्री पद से अचानक बर्खास्त किए जाने के बाद से गहराया राजनीतिक संकट समाप्त किया जा सके.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi