श्रीलंका में पैदा हुआ राजनीतिक संकट गहराता जा रहा है. रविवार को राजधानी कोलंबो में सत्ता से बर्खास्त किए गए रानिल विक्रमसिंघे सरकार में पेट्रोलियम मंत्री अर्जुन रणतुंगा को अगवा करने की कोशिश की गई. न्यूज एजेंसी एएफपी के अनुसार इस दौरान रणतुंगा के सुरक्षागार्ड ने फायरिंग की जिसमें 1 शख्स की मौत और कुछ लोगों के जख्मी होने की खबर है.
#BREAKING One dead in Sri Lanka shooting as political crisis deepens pic.twitter.com/tYYDcwisw6
— AFP news agency (@AFP) October 28, 2018
इंडियन एक्सप्रेस में छपी खबर के अनुसार राष्ट्रपति सिरीसेना की समर्थक बताई जा रही भीड़ ने पेट्रोलियम मंत्री अर्जुन रणतुंगा को जबरन अपने साथ ले जाने की कोशिश की. हालात की गंभीरता को देखते हुए रणतुंगा के सुरक्षाकर्मी ने गोलियां चलाईं जिसमें 3 लोग घायल हो गए. बाद में इनमें से एक की मौत हो गई.
Three people were injured in Sri Lanka's Colombo today when a security guard of parliamentarian Arjuna Ranatunga, former petroleum minister under ousted prime minister Ranil Wickremesinghe’s sacked cabinet, opened fire, reports Reuters
— ANI (@ANI) October 28, 2018
पुलिस के प्रवक्ता रुवान गुनाशेखरा ने न्यूज़ एजेंसी रॉयटर्स को बताया कि रविवार को जब रणतुंगा अपने सरकारी दफ्तर सिलोन पेट्रोलियम कॉरपोरेशन में घुसने जा रहे थे, तभी उन्हें अगवा करने की कोशिश की गई. जिसके बाद उनके गार्ड ने गोली चलाई. पुलिस ने आरोपी गार्ड को गिरफ्तार कर लिया है.
'सहयोगी UPFA के गठबंधन से समर्थन लेने से गिर गई सरकार'
इस बीच महिंदा राजपक्षे जिन्हें हाल ही में राष्ट्रपति ने प्रधानमंत्री नियुक्त किया है उन्होंने इस राजनीतिक संकट पर बयान जारी कर कहा, 'यूपीएफए के गठबंधन तोड़ लेने से यूएनपी-यूपीएफए सरकार गिर गई. मुझे देश में नई सरकार गठन और प्रधानमंत्री बनने का प्रस्ताव मिला जिसे मैंने स्वीकार कर लिया.'
Mahinda Rajapakse who has been recently appointed as the new Prime Minister of Sri Lanka issues statement, says,"The UNP-UPFA government came to an end as the result of the UPFA leaving the coalition. I was invited to accept the position of PM with a view of forming a new govt." pic.twitter.com/QP2iOm3zQk
— ANI (@ANI) October 28, 2018
दूसरी ओर बर्खास्तगी के चंद दिनों बाद रानिल विक्रमसिंघे को रविवार को देश की संसद के स्पीकर ने प्रधानमंत्री के रूप में पुष्टि की है. पीटीआई के अनुसार राष्ट्रपति मैत्रीपाला सिरिसेना को लिखे चिट्ठी में स्पीकर कारू जयसूर्या ने 16 नवंबर तक संसद को निलंबित रखे जाने पर सवाल उठाया है. उन्होंने लिखा कि देश को इसके गंभीर और अवांछनीय परिणाम भुगतने होंगे.
#Srilanka: Parliament Speaker Karu Jayasuriya requests President #MaithripalaSirisena to reconsider his decision for prorogation of Parliament as it will have serious and undesirable consequences for the country.
— All India Radio News (@airnewsalerts) October 28, 2018
श्रीलंका की संसद में राजपक्षे और सिरिसेना की कुल 95 सीटें हैं और बहुमत से पीछे हैं. वहीं, विक्रमसिंघे की यूएनपी के पास अपनी खुद की 106 सीटें हैं और बहुमत से केवल 7 सीटें कम हैं.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.