live
S M L

दक्षिण कोरियाई राष्ट्रपति के खिलाफ महाभियोग प्रस्ताव पारित

राष्ट्रपति पार्क ग्युन-हे के खिलाफ महाभियोग प्रस्ताव को शुक्रवार को पारित कर दिया.

Updated On: Dec 09, 2016 05:07 PM IST

IANS

0
दक्षिण कोरियाई राष्ट्रपति के खिलाफ महाभियोग प्रस्ताव पारित

सियोल: दक्षिण कोरिया की संसद ने भ्रष्टाचार के आरोपों से घिरी राष्ट्रपति पार्क ग्युन-हे के खिलाफ महाभियोग प्रस्ताव को शुक्रवार को पारित कर दिया.

समाचार एजेंसी शिन्हुआ के अनुसार, प्रस्ताव के पक्ष में 234 वोट पड़े, जबकि इसके विरोध में केवल 56 वोट पड़े. जबकि दो सांसद अनुपस्थित रहे.

विधेयक पेश करने से पहले एक सांसद ने सदन को औपचारिक तौर पर संक्षेप में महाभियोग प्रस्ताव के बारे में बताया.

इसके बाद सांसदों ने मतदान की प्रक्रिया शुरू की. सांसदों ने बैलेट पेपर पर वोट डाले. 300 सदस्यीय नेशनल असेंबली में इस प्रस्ताव को पास होने के लिए दो तिहाई बहुमत की आवश्यकता थी.

यह प्रस्ताव पिछले शनिवार को विपक्षी व निर्दलीय सांसदों ने पेश किया था.

पार्क पर अपनी करीबी दोस्त चोई सून-सिल की मदद करने का आरोप है. पार्क पर आरोप है कि उन्होंने अपने पद का दुरुपयोग करके देश की कई कंपनियों से धन उगाही में चोई सून-सिल की मदद की है.

इस वजह से दक्षिण कोरिया के लोगों में उनके खिलाफ भारी नाराजगी है. मामला प्रकाश में आने के बाद से उनके खिलाफ लगातार प्रदर्शन हो रहे हैं.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi