साउथ अफ्रीका ने पूर्व राष्ट्रपति जैकब जुमा के सहयोगियों के खिलाफ भ्रष्टाचार की जांच का दायरा दूसरे देशों तक बढ़ा दिया है जिनमें भारत, चीन और दुबई भी शामिल हैं.
पुलिस मंत्री फिकिले मबलूला ने सोमवार को यह घोषणा की है. घोषणा के कुछ दिन पहले ही दक्षिण अफ्रीका गुप्ता कारोबारी परिवार के एक भाई के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी कर चुका है.
गुप्ता कारोबारी परिवार भ्रष्टाचार के आरोपों में घिरे जुमा का करीबी है. जुमा को बुधवार को पद से हटा दिया गया था.
मबलूला ने सार्वजनिक प्रसारक एसएबीसी को बताया कि अजय गुप्ता और अन्य चार लोगों की मामले में तलाश की जा रही है और ये सभी लोग देश से बाहर हैं.
उन्होंने कहा कि दो संदिग्ध भारतीय मूल के और एक चीनी मूल का है. समझा जाता है कि ये लोग भारत, चीन या जापान में हैं.
चुनाव आयोग की मंजूरी का इंतजार कर रहे इस समूह ने अपने राजनीतिक संगठन का नाम ‘बहुजन आजाद पार्टी’ (बीएपी) रखा है
बीजेपी अध्यक्ष ने महिला मोर्चा की कार्यकर्ताओं को कहा, हमें सिर्फ 5, 10, या 15 वर्षों तक चुनाव जीतन को लेकर खुद को सीमित नहीं करना है, बल्कि अगले 50 वर्षों में होने वाले पंचायत से लेकर संसद तक के हर चुनाव को जीतने का लक्ष्य बनाना होगा
विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने रविवार को चीन के विदेश मंत्री वांग यी से मुलाकात की. दोनों देशों के बीच द्वीपक्षीय मुद्दों और रिश्तों में सुधार के लिए बातचीत हो रही है
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर चलने वाला ये सॉफ्टवेयर दुनिया भर के लिए बड़ा खतरा बन सकता है
दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष बच्चियों से बलात्कार के खिलाफ कड़े कानून की मांग को लेकर पिछले 9 दिन से भूख हड़ताल पर थीं