live
S M L

अब्दुल बासित की जगह अब सुहैल महमूद होंगे भारत में पाक हाई कमीशनर

महमूद इस महीने के अंत तक या अगले महीने की शुरुअात में नई जिम्मेदारी संभालेंगे

Updated On: May 08, 2017 11:37 PM IST

Bhasha

0
अब्दुल बासित की जगह अब सुहैल महमूद होंगे भारत में पाक हाई कमीशनर

भारत में तीन साल तक पाकिस्तानी हाई कमीशनर रहने के बाद अब्दुल बासित को हटाया जा रहा है, उनकी जगह पाकिस्तान विदेश सेवा के वरिष्ठ अफसर 55 साल के सुहैल महमूद लेंगे.

महमूद फिलहाल तुर्की में पाकिस्तान के राजदूत हैं, उन्हें पिछले शुक्रवार को भारत की ओर से वीजा जारी कर दिया गया है.

बासित बनेंगे विदेश सेवा अकादमी के प्रमुख 

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार महमूद इस महीने के अंत तक या अगले महीने की शुरुअात में नई जिम्मेदारी संभालेंगे. संभावना जताई जा रही है कि बासित को इस्लामाबाद वापस बुलाया जा रहा है, वहां उन्हें विदेश सेवा अकादमी का प्रमुख बनाया जाएगा.

महमूद 1985 में विदेश सेवा में आए थे. विदेश में उनकी पहली तैनाती अंकारा स्थित पाकिस्तानी दूतावास में हुई थी जहां उन्होंने 1991-1994 में सेवा दी. वह वाशिंगटन, न्यूयॉर्क, अंकारा सहित कई स्थानों पर रहे. उन्होंने 2009-2013 में थाईलैंड में पाकिस्तानी राजदूत के तौर पर सेवा दी.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi