उत्तर कोरिया को लेकर डोनाल्ड ट्रंप का रुख बदलता नजर आ रहा है. उन्होंने कहा है कि उनके साथ बातचीत करने में कोई परेशानी नहीं है. अगर ऐसा होता है तो इससे उन्हें कोई परेशानी नहीं होगी.
ट्रंप ने यात्रा के पहले दिन रविवार को चेतावनी दी थी कि ‘किसी भी तानाशाह’ को अमेरिका के संकल्प को कम नहीं आंकना चाहिए. यह हमला स्पष्ट तौर पर उत्तर कोरिया और उसके युवा नेता किम जोंग उन पर था.
अमेरिका में प्रसारित एक साक्षात्कार में उन्होंने कहा कि वह उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन के साथ बैठक करने को ‘निश्चित रूप से तैयार’ हो सकते हैं. इस बात का संकेत था कि वह बातचीत के दरवाजे खोल सकते हैं.
बातचीत में कुछ भी गलत नहीं, मगर लोग कमजोर ना समझें
उन्होंने कहा, ‘मैं किसी के भी साथ बैठक करूंगा. मैंने इस बारे में नहीं सोचा कि यह ताकत है या कमजोरी, मेरा मानना है कि लोगों के साथ बैठकर बात करने में कुछ गलत नहीं है.’
ट्रंप ने कहा, ‘इसलिए, निश्चित तौर पर मैं इसके लिए तैयार हूं. हमें देखना होगा कि इसका नतीजा क्या होगा? मुझे लगता है कि अभी हम उस स्थिति से काफी दूर हैं.’
ट्रंप ऐसे समय एशिया दौरे पर निकले हैं जब उत्तर कोरिया के साथ तनाव काफी बढ़ चुका है, अमेरिकी बम वर्षक कोरियाई प्रायद्वीप के ऊपर से उड़ान भर चुके हैं और यह आशंका बढ़ गई है कि प्योंगयांग एक और परमाणु अथवा मिसाइल परीक्षण कर सकता है.
शिंजो अब के साथ खेला गोल्फ
शिंजो आबे और ट्रंप उत्तर कोरिया के मुद्दे पर काफी करीब हैं, जापान के प्रधानमंत्री अमेरिकी रुख का मजबूती से समर्थन करता है जिसके मुताबिक उत्तर कोरिया से निबटने के लिए सभी विकल्प तैयार हैं.
ट्रंप प्रशासन के एक वरिष्ठ अधिकारी ने रविवार को कहा था कि संबंधों में नजदीकी अभूतपूर्व है. कोरियाई प्रायद्वीप और पूरे हिंद-प्रशांत को लेकर अमेरिका और जापान की रणनीतियां जिस तरह एक ही रास्ते पर हैं वह भी अभूतपूर्व है.
ट्रंप के जापानी धरती पर उतरने के कुछ ही घंटों के भीतर दोनों सहयोगी ने गोल्फ खेला जिससे पहले ही दिन उनके बीच नजदीकी का संकेत मिल गया. दोनों नेताओं ने बाद में खेल की तस्वीरें ट्वीटर पर डाली.
अमेरिका के पैसों का जापान ने सालों तक उठाया है फायदा
इसमें आबे ने लिखा कि इस खेल की प्रकृति तनाव दूर करने की है और इसी वजह से वह कुछ कठिन मुद्दों पर सरलता से बात कर सके.
उसके बावजूद ट्रंप ने जापान के साथ व्यापार संबंधों को लेकर सख्त शब्दों का इस्तेमाल किया और कहा कि अमेरिका के खर्च पर जापान कई दशकों से फायदा उठाता आया है.
उन्होंने कारोबारी नेताओं से कहा, ‘हम निष्पक्ष और खुला व्यापार चाहते हैं लेकिन फिलहाल जापान के साथ हमारा व्यापार ऐसा नहीं है. अमेरिका को कई वर्षों से जापान के साथ व्यापार घाटा उठाना पड़ा है इसलिए हम बातचीत करेंगे और यह काम दोस्ताना तरीके से करेंगे.’
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.