अमेरिकी राज्य साउथ कैरोलिना के फ्लोरेंस में पुलिसकर्मियों को निशाना बनाकर गोलीबारी की गई है, जिसमें सात पुलिस अधिकरियों को गोली लग गई जिसमें से एक की मौत हो गई. गोली चलाने वाले संदिग्ध ने एक घर में बच्चों को बंधक बना रखा था. करीब ढाई घंटे मुठभेड़ चलने के बाद संदिग्ध को हिरासत में ले लिया गया. जिन बच्चों को उसने बंधक बनाया था, उन्हें कोई नुकसान नहीं पहुंचा है और वह सुरक्षित हैं.
सीएनएन ने फ्लोरेंस काउंटी में कोरोनर के हवाले से बताया कि बुधवार को हुई इस घटना में गोली लगने से जख्मी हुए एक अधिकारी की मौत हो गई. घायलों में दो नगर पुलिस अधिकारी हैं जबकि तीन फ्लोरेंस काउंटी शेरिफ के प्रतिनिधि हैं.
फ्लोरेंस काउंटी के इमरजेंसी मैनेजमेंट ऑफिस ने बुधवार को ट्विटर पर शाम करीब पांच बजे फ्लोरेंस में गोलीबारी की घटना की जानकारी दी थी. एक घंटे के बाद बताया गया कि गोलीबारी बंद हो गई है और एक संदिग्ध को हिरासत में ले लिया गया है.
नेशनल लॉ एन्फोर्समेंट मेमोरियल फंड के प्रारंभिक आंकड़ों के मुताबिक, इस ताजा मामले को छोड़कर इस साल अब तक 107 पुलिस ऑफिसर मारे गए हैं.
फ्लोरेंस सिटी के प्रवक्ता जॉन वुकेला ने एक प्रेस वार्ता में जानकारी दी कि गोलीबारी में कितने अधिकारी मारे गए हैं. मेजर माइक नन ने कहा कि अधिकारी घटना स्थल पर वारंट सर्व करने गए थे, तभी संदिग्ध ने घर के अंदर से गोलीबारी शुरू कर दी. इस दौरान तीन अधिकारी घायल हो गए. तीनों अधिकारियों को एक बुलेटप्रूफ गाड़ी की मदद से घटनास्थल से निकाला गया.
इसके बाद गोलीबारी का जवाब दे रहे चार और पुलिस अधिकारी घायल हो गए. फ्लोरेंस पुलिस चीफ एलन हेडलर ने प्रेस वार्ता में कहा, 'मै चाहता हूं कि आप सभी हमारे बहादुर पुलिस अधिकारी के परिजनों के लिए प्रार्थना करें.' घटना पर फ्लोरेंस के गवर्नर हेनरी मैकमास्टर ने ट्वीट कर कहा, 'यह फ्लोरेंस को सदमा पहुंचाने वाली घटना है.' गोलीबारी की घटना पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ट्वीट कर दुख व्यक्त किया है.
My thoughts and prayers are with the Florence County Sheriff’s Office and the Florence Police Department tonight, in South Carolina. We are forever grateful for what our Law Enforcement Officers do 24/7/365. https://t.co/ZwDmDthItD
— Donald J. Trump (@realDonaldTrump) October 4, 2018
हालांकि पुलिस ने यह जानकारी नहीं दी गई कि वह उस शख्स के घर वारंट सर्व करने क्यों गए थे.
(एजेंसी से इनपुट के साथ)
शिवपाल ने पीएम मोदी से अपील की है कि उन्हें एक फौजी के बदले 10 आतंकियों का सिर लाना चाहिए
भारतीय वायुसेना की ओर से भारत-पाकिस्तान सीमा के पास युद्धाभ्यास आयोजित किया गया.
उन्होंने कहा, 'इन लोगों ने जो गब्बर सिंह टैक्स लागू किया है, उसे बदलकर हम सच्चा जीएसटी बना देंगे.'
अकाली दल के नेता बिक्रम सिंह मजीठिया ने कहा कि अगर कांग्रेस अध्यक्ष ने सिद्धू को बर्खास्त नहीं किया तो यह माना जाएगा कि उन्होंने 'राहुल गांधी के निर्देश पर' बयान दिया.
कुछ असमाजिक तत्व भारत के वीर की आड़ में लोगों से धोखाधड़ी कर रहे हैं. इससे बचने के लिए वेबसाइट के जरिए ही पेमेंट करें