live
S M L

लाहौर में पूर्व पीएम नवाज शरीफ पर छात्र ने फेंका जूता

शरीफ लाहौर के जामिया नइमिया में मुफ्ती मोहम्मद हुसैन नईमी की पुण्यतिथि पर एक समारोह को संबोधित करने पहुंचे थे

Updated On: Mar 11, 2018 03:38 PM IST

FP Staff

0
लाहौर में पूर्व पीएम नवाज शरीफ पर छात्र ने फेंका जूता

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के ऊपर लाहौर में एक स्टूडेंट ने एक कार्यक्रम के दौरान जूता फेंका.

पाकिस्तानी अखबार डॉन के मुताबिक शरीफ लाहौर के जामिया नइमिया में मुफ्ती मोहम्मद हुसैन नईमी की पुण्यतिथि पर एक समारोह को संबोधित करने पहुंचे थे. शरीफ जैसे ही स्टेज पर पहुंचे दर्शक के बीच बैठे एक युवक ने जूता फेंका. घटना के वीडियो फुटेज को देखने से साफ लग रहा है कि शरीफ इस हमले से शॉक हो गए.

हालांकि शरीफ ने इसके बाद समारोह को संबोधित किया लेकिन अपने भाषण को छोटा ही रखा. शरीफ आयोजकों को धन्यवाद दिया और दिवंगत मौलाना के लिए दुआ की.

हमला करने वाले युवक को तुरंत पकड़ लिया गया और दर्शकों ने उसकी पिटाई भी कर दी. आयोजकों ने कहा कि इस युवक की पहचान की जा रही है और यह पता लगाया जा रहा है वो हॉल में कैसे घुसा. युवक को सुरक्षा एजेंसियों ने हिरासत में ले लिया है.

हालिया दिनों में पीएमएल-एन के नेताओं पर इस तरह के हमले की यह तीसरी घटना है. कुछ दिन पहले पीएमएल-एन के नेता एहसान इकबाल के ऊपर भी जूता फेंका गया था. शनिवार को भी पाकिस्तान के विदेश मंत्री ख्वाजा आसिफ पर स्याही फेंका गया था.

पिछले साल नवाज शरीफ को पनामा पेपर मामले में पाक सुप्रीम कोर्ट द्वारा दोषी ठहराए जाने के बाद प्रधानमंत्री का पद छोड़ना पड़ा था.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi